समाचार

हाइवे पर सडक़ किनारे वाहनों को खड़ा कर कर रहे मरम्मत कार्य

बहरोड़. क्षेत्र में हाइवे किनारे सर्विस रोड नागरिकों की सहुलियत के लिए बनाया गया। लेकिन इन दिनों सर्विस रोड अतिक्रमण की चपेट में है। सर्विस रोड इन दिनों नागरिकों को राहत देने के बजाय परेशानी का सबब बना हुआ है। एनएचएआई और प्रशासन की अनदेखी के चलते सर्विस रोड पर वाहनों के मरम्मत का कार्य […]

2 min read
Apr 17, 2024

बहरोड़. क्षेत्र में हाइवे किनारे सर्विस रोड नागरिकों की सहुलियत के लिए बनाया गया। लेकिन इन दिनों सर्विस रोड अतिक्रमण की चपेट में है। सर्विस रोड इन दिनों नागरिकों को राहत देने के बजाय परेशानी का सबब बना हुआ है। एनएचएआई और प्रशासन की अनदेखी के चलते सर्विस रोड पर वाहनों के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं हादसा होने का भी अंदेशा बना रहता है।
हाइवे पर फोरलेन किनारे सर्विस सडक़ मार्ग का निमार्ण आबादी क्षेत्र से निकलने वाले वाहन अचानक मुख्य सडक़ पर न आए इसलिए कराया गया था। ऐसे वाहनों को सर्विस लेन से होते हुए निर्धारित ज्वाइंट से मुख्य सडक़ पर आने का नियम है। लेकिन यहां पर अतिक्रमण के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है। कस्बे में हाइवे पर स्थित गैराज संचालक ने अपनी गाडिय़ां खड़ी कर रखी है और सडक़ पर ही गाडिय़ों की मरम्मत की जाती हैं। जिससे कि सर्विस रोड संकरी हो रही है और यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिखरा रहता है सामान
सर्विस रोड़ पर कई दुकानदारों ने अपना सामान बिखेर रखा है। यहां पर कुछ लोग शाम को इन दुकानों के सामने व सडक़ पर कुर्सियां डालकर बैठे रहते है। कस्बे में हाइवे के दोनों ओर किनारे सर्विस रोड बनी है,लेकिन अतिक्रमण के चलते इससे निकलना संभव नहीं है। पूरी रोड पर कहीं दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया,तो कहीं मोटर गैराज वाले अपने वाहनों को खड़ा कर देते है। इनके कारण आवागमन में परेशानी तो होती ही है। वहीं आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। इस ओर स्थानीय प्रशासन अनदेखी किए हुए है। वहीं एनएचएआई के पास समस्या को देखने और सुनने का समय नहीं है।
जिम्मेदार नहीं गंभीर
नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण व वाहनों के अस्त-व्यस्त खड़ा रहने से हादसे की आशंका के बाद भी संबंधित विभाग गंभीर नहीं है। यहां पर नगर परिषद की मॉनिटङ्क्षरग का अभाव, यातायात पुलिस व एनएचआई की पेट्रोलियम टीम की ओर से इसको गंभीरता से नहीं लेने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
होगी कार्रवाई
बहरोड़ थानाधिकारी महेश तिवाड़ी का कहना है कि सर्विस रोड के बीच में वाहन खड़ा करना गलत है। पुलिस की ओर से कस्बे में भी सडक़ किनारे वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी। बीच में खड़े वाहनों के चालान किए जाते हैं। यहां पर सर्विस रोड पर भी मोटर गैराज वालों के द्वारा वाहन खड़े करने पर मॉनिटङ्क्षरग कर इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
17 Apr 2024 01:02 am
Published on:
17 Apr 2024 01:00 am
Also Read
View All

अगली खबर