सुकमा

नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी… 1 लाख के इनामी नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

CG Naxal News: पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सभी विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद (Photo source- Patrika)

CG Naxal News: सुकमा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली मुचाकी जोगा को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें

CG News: लाल आतंक का था खौफ, अब विकास व शिक्षा की राह पर है मानपुर, नक्सली घटना में 29 जवान हुए थे शहीद

CG Naxal News: हत्या में शामिल होने का मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार, थाना भेज्जी क्षेत्र में डीआरजी, थाना भेज्जी पुलिस, सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन की ई-कंपनी और 219वीं बटालियन की बी एवं सी कंपनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान टीम दो भागों में बंटकर ग्राम पान्ताभेज्जी, मैलासुर और दन्तेशपुरम की ओर रवाना हुई।

इसी दौरान, ग्राम दन्तेशपुरम व पान्ताभेज्जी के जंगल में सटीक घेराबंदी कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली की पहचान मुचाकी जोगाके रूप में हुई है। वह कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मैलासुर आर.पी. डी.के.एम.एस. का अध्यक्ष था और उसके खिलाफ पूर्व से माड़वी देवा नामक आम नागरिक की हत्या में शामिल होने का मामला दर्ज है।

विस्फोटक सामग्री जंगल में छिपाकर रखी थी

CG Naxal News: पूछताछ के दौरान मुचाकी जोगा ने खुलासा किया कि उसने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 4 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 10 जिलेटिन रॉड और लगभग 10 मीटर कोर्डेक्स वायर जंगल में छिपा कर रखा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सभी विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दंपति सहित 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 के ऊपर था इनाम

Published on:
16 Jul 2025 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर