Sukma Naxal News: जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने जंगल से तीन खूंखार जवानों को धार दबोचा है। साथ ही हथियार भी बरामद किया है।
Sukma Naxals: सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के 02 घटना में शामिल विधि संघर्षरत् किशोर साहित 03 नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार करने में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। चिंतालनार थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम मुकरम व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम मुकरम नाला के पास 03 संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सुरक्षा बलों को अपने ओर आते देखकर भागने लगा जिसे सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर सुरपनगुड़ा मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर मड़कम बण्डी, मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर मड़कम हड़मा बताया। गिरफ्तार सभी नक्सलियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर विधि से संघर्षरत किशोर को बाल सुरक्षा गृह एवं 02 नक्सलियों को जेल दाखिला किया गया।