CG Naxal News: पिछले साल बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा में 68 आम नागरिक मारे गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
CG Naxal News: सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तारलागुड़ा ग्राम पंचायत के उप सरपंच मुचाकी रामा की नक्सलियों ने रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। रविवार कों ग्रामीण वेश मे नक्सली बेनपाल गांव मे उपसरपंच के घर पहुंचे और मुचाकी रामा कों घर से पकड़ कर अपने साथ ले गए। तब से वे लापता थे, मृतक मुचाकी रामा क्षेत्र मे काफी लोकप्रिय थे वे निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए थे।
कोंटा एएसपी आकाश राव ने बताया कि जगरगुंडा थाना के ग्राम तारलागुड़ा के उपसरपंच मुचाकी रामा निवासी ग्राम बेनपल्ली की कल दोपहर अज्ञात नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम बेनापाल्ली रवाना हुई व मृतक के शव को सुरक्षित निकला गया व अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक, इस साल बस्तर संभाग के 7 जिलों, जिसमें सुकमा भी शामिल है, में नक्सलियों ने अब तक 9 लोगों की हत्या की है। बता दें कि पिछले साल बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा में 68 आम नागरिक मारे गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
CG Naxal News: अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस वर्ष राज्य में 145 नक्सली मारे गए, जिनमें 128 बस्तर संभाग में ढेर हुए। गरियाबंद जिला रायपुर संभाग में आता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कहा कि अगले 10 वर्षों में बस्तर छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित क्षेत्र और पर्यटन केंद्र बनेगा।