सुकमा

CG News: जहां नक्‍सल‍ियों ने बैंक लूटने की कोश‍िश की थी, अब वहीं खुली नई बैंक शाखा, सीधे 12 गांवों को मिलेगा फायदा

CG News: जो इलाका लंबे वक्त तक नक्सल प्रभावित रहा और वहां नक्सलियों की धमक रहती थी, वहां अब विकास का नया काम हो रहा है। लंबे समय से नक्सल समस्या से प्रभावित रहे जगरगुंडा में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा खुली है।

2 min read
May 19, 2025

CG News: लंबे समय से नक्सल समस्या से जूझते आ रहे सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब यहां इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से इस शाखा का शुभारंभ किया।

यह बैंक शाखा जगरगुंडा सहित आसपास के 12 गांवों के लगभग 16 हजार ग्रामीणों को सीधे बैंकिंग सुविधा का लाभ देगी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह उपलब्धि राज्य सरकार की सुरक्षा, विकास और विश्वास की रणनीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के संयुक्त प्रयासों से बस्तर क्षेत्र में शांति बहाल हो रही है और अब विकास की रोशनी सुदूर अंचलों तक पहुंच रही है।

एटीएम सुविधा भी शुरू की गई

उन्होंने बैंक परिसर का निरीक्षण कर कैश काउंटर और शाखा प्रबंधक कक्ष का जायजा लिया और स्वयं अपना खाता भी खोला। उनके साथ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने भी खाता खोला। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए बैंक के साथ ही एटीएम सुविधा भी शुरू की गई है।

सरकार की सफल नीति का परिणाम

वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि जब वे दंतेवाड़ा में कलेक्टर थे, तब यह क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील था और अंदरूनी इलाकों में जाने से पहले कई बार सोचना पड़ता था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में इसी भवन में ग्रामीण बैंक की शाखा थी, जिसे नक्सलियों ने लूटने का प्रयास किया था, और आज उसी स्थान पर इंडियन ओवरसीज बैंक की नई शाखा खुली है, जो सरकार की सफल नीति और सुरक्षा व्यवस्था की सशक्त तस्वीर है।

इस शुभारंभ कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव वर्चुअल माध्यम से जुड़े, वहीं मौके पर कलेक्टर सुकमा देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, बैंक के रीजनल मैनेजर गौरीशंकर नायक, एएसपी उमेश गुप्ता, एसडीएम सबाब खान समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Published on:
19 May 2025 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर