सुकमा

CG Panchayat Chunav 2025: 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए मतदान जारी, पहले चरण के लिए बारी-बारी से डाले जा रहे वोट

Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है।

less than 1 minute read
Feb 17, 2025

CG Panchayat Chunav 2025: प्रदेश में आज 17 फरवरी को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 53 विकाखण्डों के 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

CG Panchayat Chunav 2025: मतदान शुरू

वहीं बस्तर संभाग में सुबह 6.45 शुरू हुआ मतदान दो बजे तक, वहीं बाकी इलाकों में सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच वोटिंग चल हो रही है।

बता दें कि पहले चरण के लिए 9873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंच के लिए 60,203, सरपंच के लिए 14,646, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 प्रत्याशी मैदान में हैं।

नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को मतपत्रों को लेकर मतदान कर्मियों को केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था। प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। साथ ही मतदान कराने वाले कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है।

पंच-सरपंच की 620 सीटों के लिए किसी ने नहीं भरा नामांकन

CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में पंच-सरपंच की 620 सीटों पर किसी ने नामांकन नहीं किया है। इसमें पंच की 587 और सरपंच की 40 सीटें हैं। पंच की 71917 और सरपंच की 432 सीटों पर केवल एक व्यक्ति ने नामांकन किया हैं। इन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है।

Also Read
View All

अगली खबर