सुकमा

CG Road Accident: पिकअप ने बुरी तरह 8 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर मौत… लाश देखकर माता-पिता का फट गया कलेजा

CG Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को बुरी तरह कुचल दिया। मौत से गांव में मातम क माहौल बना हुआ है।

less than 1 minute read
May 15, 2024

CG Road Accident: बस्तर में दर्दनाक हादसा हुआ है। 8 साल की बच्ची की मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को बुरी तरह कुचल दिया। हादसा इतना गंभीर था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, सुकमा के केरलपाल के पास मंगलवार को एक आठ साल की बालिका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह बालिका एक तेज रतार से आ रही पिकअप वाहन की चपेट में आ गई थी। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 यह हादसा हुआ। इसमें मड़कम रीना की मौके पर ही मौत हो गई।

Sukma Road Accident: खून से लथपथ पड़ी थी बच्ची

पिकअप वाहन सुकमा की ओर आ रही थी इस दौरान केरलापाल के पास यह हादसा हुआ। मृतका पिता मड़कम जोगा ने बताया कि वह आधार कार्ड बनाने के लिए केरलापाल आए हुए थे। मृतका केरलापाल ग्राम पंचायत के अंतर्गत गोंदीगुड़ा निवासी है। बच्ची को खून से लथपथ देख माता-पिता का कलेजा फट गया। बच्ची खून से लथपथ सड़क पर पड़ी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनासथल पहुंची। बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं पिकअप चालाक पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौत से गांव में मातम क माहौल बना हुआ है। वहीं छोटी बच्ची की मौत से परिवार के लोग सदमें में है।

Published on:
15 May 2024 01:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर