सुल्तानपुर

यूपी में इस रेलमार्ग पर बड़ा हादसा होते होते बचा, डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा

रविवार की सुबह सुल्तानपुर और वाराणसी रेलवे रूट पर रेलवे का गार्डर गिरने के कारण आवागमन बाधित होने से घंटों अधिकारियों की सांसे फूली रहीं।

less than 1 minute read

रविवार की सुबह सात बजे सुलतानपुर- वाराणसी रेलवे ट्रैक के हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिग पर मालवाहक ट्रक का जंजीर टूटने से आठ रेलवे गार्डर रेलवे ट्रैक पर गिर गये। जिससे करीब डेढ घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा तथा हाइवे पर सड़क यातायात बंद हो गया है।मालवाहक ट्रक का सामान गिरने से डेढ घंटे तक वाराणसी हाइवे सड़क पर आवागमन बंद कर दिया गया है तथा रेलवे आवागमन बंद कर आधे घंटे बाद अप लाइन की ट्रेनो को डाउन लाइन से अधिकारियो की देखरेख मे गुजारा गया।

डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाए जा सके गार्डर

करीब डेढ घंटे तक रेलवे अधिकारियो व देहात कोतवाली पुलिस की मौजूदगी मे क्रेन व जेसीबी मशीन से रेलवे लाइन पर गिरे आठ गार्डरों को हटवाया गया । इसके बाद जांच पड़ताल कर आवागमन को शुरू कराया गया है।सुलतानपुर से वाराणसी जा रही मालगाड़ी को आधे घंटे आउटर पर रोककर गार्डर किनारे कर आगे गुजारा गया । इसके बाद बीस मिनट रोककर शटल वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस को अप लाइन से हटाकर डाउन लाइन से आगे भेजा गया।शिवनगर उतरूटिया मेमू को आधे घंटे पखरौली मे रोककर अप की जगह डाउन ट्रैक से सुलतानपुर भेजा गया । तीन यात्री ट्रेनो के साथ करीब छ ट्रेने प्रभावित हुई है। वही डेढ घंटे तक रेलवे क्रासिग पर हाइवे का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है।

Published on:
02 Feb 2025 12:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर