सुल्तानपुर

प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: प्रेमी ने कुल्हाड़ी से मारकर की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, 6 साल के बेटे को भी नहीं बख्शा

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक मामला सामने आया है, जहां कॉल ना उठाने पर प्रेमी ने शादीशुदा महिला को मौत के घाट उतार दिया। मां की चीख सुनकर उसका 6 साल का बेटा नींद से जगा तो आरोपी ने उसके दोनों हाथ काट दिए।

2 min read

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। महिला काफी समय से उसका कॉल उठाना बंद कर दिया था। इस बात से उसे इतना गुस्सा आया कि उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया। रात के दो बजे प्रेमी महिला के घर के बाहर कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया और जोर-जोर से आवाज लगाने लगा।

प्रेमी ने कुल्हाड़ी से मारकर की प्रेमिका की हत्या 

प्रेमी ने महिला से पूछा कि वह कॉल क्यों नहीं उठा रही है तो इस पर महिला ने कहा- अब मुझे तुमसे बात नहीं करनी। इस पर दोनों का झगड़ा हो गया और प्रेमी ने महिला के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मां की आवाज सुनकर बच्चा नींद से जाग गया। आरोपी को उस 6 साल के बच्चे पर भी तरस नहीं आया। उसने उसी कुल्हाड़ी से बच्चे के दोनों हाथ काट दिए। ऐसा करने के बाद वह लाश के सामने बैठा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दो साल पहले शुरू हुई थी बातचीत 

ये पूरी घटना सुल्तानपुर के करौदीकला थाना के गजेंद्रपुर का है। गजेंद्रपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद गुजरात में रहकर नौकरी करता था। उसकी पत्नी घर पर 3 बच्चों की देखभाल करती थी। दो साल पहले महिला का अफेयर गांव में रहने वाले बिंदे से हो गया। धीरे-धीरे इसकी भनक गांव वालों को लग गई। गांववालों ने ये बात महिला के पति को बता दी। इसके बाद महिला और उसके पति के बीच खुब कहासुनी हुई। महिला ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी लेकिन उसने महिला का पीछा नहीं छोड़ा।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

गुस्से में बौखलाया प्रेमी रविवार को रात 12 बजे कुल्हाड़ी लेकर महिला के घर पहुंच गया। घर के दरवाजे पर ही दोनों की लड़ाई हुई। इसके बाद आरोपी ने महिला कि हत्या कर दी। इस बात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

Also Read
View All
Crime News Live Updates: दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा-सिपाही घायल; हमलावर सर्विस रिवॉल्वर लूटकर फरार, गांव में तनाव

‘राहुल गांधी ने दी थी मशीन…अब बेकार है, अगर हमारी याद…’ कैंसर से जूझ रहे दलित ने बयां किया दर्द

अयोध्या रामलला का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस सुल्तानपुर में ट्रक से टकराई 20 घायल, मची चीख-पुकार

धायं…और हिस्ट्रीशीटर का खेल खत्‍म, फैसले से पहले खुद के सीने में मारी गोली, बेड पर पड़ा मिला शव

‘मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए’,डॉक्टर की नर्स से अश्लील बातें; बोला-पैसा दूंगा, तुम नहीं तो किसी सहेली से ही दोस्ती करा दो

अगली खबर