सुल्तानपुर

‘बाल संत’ अभिनव अरोड़ा पर भड़के स्वामी रामभद्राचार्य, बोले- बहुत मूर्ख लड़का है

Swami Rambhadracharya Viral Video: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को डांटने वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बाल संत के नाम से मशहुर अभिनव अरोड़ा को मूर्ख कहा है।

less than 1 minute read

Swami Rambhadracharya Abhinav Arora Viral Video: बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनव मंच पर ताली बजाकर राम नाम का जयकारा लगा रहे थे। स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें मंच से नीचे उतरने के लिए कहा। इसी बीच, स्वामी रामभद्राचार्य का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अभिनव को मुर्ख करार दिया है।

इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब इस वायरल वीडियो पर अभिनव अरोड़ा को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, "बहुत मूर्ख लड़का है, वो कहता है कि श्री कृष्ण भगवान उसके साथ पढ़ते हैं। भगवान क्या उसके साथ पढ़ेंगे। उसको को शिष्टाचार के साथ बात करनी तक नहीं आती। मैंने तो वृंदावन में भी उसको बहुत डांटा था।" उन्होंने यह बयान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दिया है।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें अभिनव अरोड़ा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की धार्मिक सभा में मौजूद थे। स्वामी रामभद्राचार्य के पास जाकर कोई व्यक्ति कुछ बात कह रहा था, तभी अभिनव अरोड़ा मंच पर खड़े होकर जोर-शोर से ताली बजाकर राम नाम का जयकारा लगाते हुए अपनी रील्स बनवा रहे थे। इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें डांटते हुए कहा, “नीचे उतारिए। हर स्थान की एक मर्यादा होती है। मेरी एक मर्यादा है।”

Also Read
View All
Crime News Live Updates: दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा-सिपाही घायल; हमलावर सर्विस रिवॉल्वर लूटकर फरार, गांव में तनाव

‘राहुल गांधी ने दी थी मशीन…अब बेकार है, अगर हमारी याद…’ कैंसर से जूझ रहे दलित ने बयां किया दर्द

अयोध्या रामलला का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस सुल्तानपुर में ट्रक से टकराई 20 घायल, मची चीख-पुकार

धायं…और हिस्ट्रीशीटर का खेल खत्‍म, फैसले से पहले खुद के सीने में मारी गोली, बेड पर पड़ा मिला शव

‘मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए’,डॉक्टर की नर्स से अश्लील बातें; बोला-पैसा दूंगा, तुम नहीं तो किसी सहेली से ही दोस्ती करा दो

अगली खबर