सुल्तानपुर

पिता और भाई के हत्यारे ने 72 घंटे में ही खुद को भी गोली से उड़ाया, गांव में भारी फोर्स तैनात

भूमि विवाद में रविवार को पिता व बड़े भाई की हत्या करने के आरोपी ने मंगलवार शाम घर पहुंचकर खुद को गोली मार ली। कनपटी पर पिस्टल सटाकर आरोपी ने गोली चला दी। पुलिस उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

less than 1 minute read

सुल्तानपुर में रविवार को भूमि विवाद के चलते अपने पिता और भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी अजय यादव ने मंगलवार को घर में ही पुलिस से घिरने पर खुद ही कनपटी पर अवैध असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घायलावस्था में पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। पिता काशी राम और भाई सत्य प्रकाश की हत्या करने वाले अजय यादव की पुलिस करीब 72 घंटे से तलाश कर रही थी।

पुलिस से घिरता देख डबल मर्डर के आरोपी ने खुद को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक पुलिस गांव में मौजूद था इस दौरान अभियुक्त घर के अंदर ही था। पुलिस से घिरता देख खुद ही कनपटी पर पिस्टल से फायर कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को मेडिकल कॉलेज भेजते हुए जांच पड़ताल में जुटी है। नगर कोतवाल धीरज ने बताया कि अजय यादव को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। चूंकि मृतक ही मुख्य आरोपी था, हो सकता है कि उसने पछतावे में जान दे दी हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Updated on:
15 Apr 2025 10:27 pm
Published on:
15 Apr 2025 10:26 pm
Also Read
View All
Crime News Live Updates: दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा-सिपाही घायल; हमलावर सर्विस रिवॉल्वर लूटकर फरार, गांव में तनाव

‘राहुल गांधी ने दी थी मशीन…अब बेकार है, अगर हमारी याद…’ कैंसर से जूझ रहे दलित ने बयां किया दर्द

अयोध्या रामलला का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस सुल्तानपुर में ट्रक से टकराई 20 घायल, मची चीख-पुकार

धायं…और हिस्ट्रीशीटर का खेल खत्‍म, फैसले से पहले खुद के सीने में मारी गोली, बेड पर पड़ा मिला शव

‘मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए’,डॉक्टर की नर्स से अश्लील बातें; बोला-पैसा दूंगा, तुम नहीं तो किसी सहेली से ही दोस्ती करा दो

अगली खबर