सुल्तानपुर

UP Express Way : प्रयागराज से सुल्तानपुर वाया प्रतापगढ़ को चार लेन का एक्सप्रेस वे मंजूर, 900 करोड़ की आयेगी लागत 

Sultanpur News : शासन अब फोरलेन के बजाय प्रतापगढ़ से अयोध्या तक करीब 100 किमी मार्ग को एक्सप्रेसवे बनवाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग ने इसकी हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ तक के बीच पूर्व में कराए गए सड़क निर्माण के टेंडर को भी मंजूरी दे दी है।

2 min read

प्रयागराज-अयोध्या राम वनगमन मार्ग के प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर हिस्से को चार लेन का एक्सप्रेसवे बनाने की शासन ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही दोनों जिलों के बीच के करीब 40 किमी हिस्से के निर्माण के लिए पहले कराए गए टेंडर को भी हरी झंडी दे दी है।सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच बनने वाले मार्ग का नक्शा फाइनल होते ही सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ के हिस्से के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। करीब 900 करोड़ रुपये से एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा। इससे हजारों लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा।

प्रतापगढ़ से अयोध्या मार्ग बनेगा एक्सप्रेस वे

शासन अब फोरलेन के बजाय प्रतापगढ़ से अयोध्या तक करीब 100 किमी मार्ग को एक्सप्रेसवे बनवाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग ने इसकी हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ तक के बीच पूर्व में कराए गए सड़क निर्माण के टेंडर को भी मंजूरी दे दी है। फिलहाल सुल्तानपुर-अयोध्या के बीच बनाए जाने वाले करीब 60 किमी एक्सप्रेसवे के नक्शे की वजह से शासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया का कार्य रोक रखा है।

कम भवनों वाले रूट पर फोकस, जनता को कम हो नुकसान

लोक निर्माण के राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सुल्तानपुर से अयोध्या तक बनने वाला एक्सप्रेसवे प्रतापगढ़ से आने वाला एक्सप्रेसवे सुल्तानपुर में कहां मिलेगा, इस पर मंथन चल रहा है। इसके लिए सर्वे चल रहा है। सर्वे में यह भी देखा जा रहा है कि एक्सप्रेसवे के रास्ते कम भवन पड़ें, जिससे सरकार को मुआवजा कुछ कम देना पड़े। साथ ही लोगों का नुकसान कम हो। जोड़ का मामला फाइनल होते ही सुल्तानपुर से प्रतापगढ़ तक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद निर्माण कराया जाएगा।

11 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ एक्सप्रेसवे जिले के हिस्से में करीब 14 किमी बनाया जाएगा। एक्सप्रेसवे जिले में 11 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है। शासन का आदेश मिलते ही चिह्नित भूमि का प्रकाशन करा दिया जाएगा। दावा व आपत्ति निस्तारण के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।जुड़ने वाला स्थान फाइनल होते ही शुरू होगी निर्माण की प्रक्रियालोक निर्माण के राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिशाषी अभियंता विकास कुमार ने बताया कि अयोध्या और प्रतापगढ़ से आने वाला एक्सप्रेसवे सुल्तानपुर में किस जगह मिलेगा, इसके सर्वे का कार्य चल रहा है। इसके फाइनल होते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Published on:
23 Sept 2024 11:45 am
Also Read
View All
Crime News Live Updates: दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा-सिपाही घायल; हमलावर सर्विस रिवॉल्वर लूटकर फरार, गांव में तनाव

‘राहुल गांधी ने दी थी मशीन…अब बेकार है, अगर हमारी याद…’ कैंसर से जूझ रहे दलित ने बयां किया दर्द

अयोध्या रामलला का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस सुल्तानपुर में ट्रक से टकराई 20 घायल, मची चीख-पुकार

धायं…और हिस्ट्रीशीटर का खेल खत्‍म, फैसले से पहले खुद के सीने में मारी गोली, बेड पर पड़ा मिला शव

‘मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए’,डॉक्टर की नर्स से अश्लील बातें; बोला-पैसा दूंगा, तुम नहीं तो किसी सहेली से ही दोस्ती करा दो

अगली खबर