सुरजपुर

CG Panchayat election: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह ग्राम वीरपुर में निर्विरोध निर्वाचित हुए सरपंच व सभी पंच, ये बोलीं मंत्री

CG Panchayat election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सहमति से ग्रामीणों ने निर्वाचित किए जनप्रतिनिधि, सरपंच व 11 पंचों को रिटर्निंग ऑफिसर ने दिया प्रमाण पत्र

less than 1 minute read
Veerpur Panchayat

बिश्रामपुर. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह ग्राम वीरपुर (CG Panchayat election) के लोगों ने मिसाल पेश की है। यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मंत्री राजवाड़े की पहल पर ग्रामवासियों से सहमति बनाकर पंचायत पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ है। रिटर्निंग अधिकारी ने सरपंच व वार्ड पंचों को प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है।

सूरजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत वीरपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat election) में सरपंच समेत सभी ग्यारह वार्डों में पंचों का चयन निर्विरोध संपन्न हुआ है, जो अपने आप में अनूठा है।

ग्राम पंचायत वीरपुर के सभी ग्रामीणजनों के इस पहल की सराहना हो रही है। गांव के सरपंच एवं पंचों के निर्विरोध निर्वाचित होने से प्रतीत होता है कि सभी ग्रामीणजन एकजुट होकर ग्राम के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनना चाहते हैं।

CG Panchayat election: सुनीता सिंह बनीं सरपंच

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि वीरपुर आदर्श ग्राम (CG Panchayat election) के रूप में प्रदेश के मानचित्र में अपना नाम जरूर अंकित कराएगा। यहां सरपंच पद हेतु सुनीता सिंह पति चंद्रभान सिंह को वीरपुर का सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है।

इसी प्रकार सभी वार्डों में वार्ड पंचों के भी निर्विरोध निर्वाचन (Unopposed election) के बाद रिटर्निग अधिकारी ने सभी को प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। इससे पूर्व ग्राम में बैठक कर ग्रामवासियों से जरूरी सलाह व सहमति के बाद पंचायत पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त हुआ।

Published on:
08 Feb 2025 06:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर