सुरजपुर

Dirty picture: युवती के फेसबुक से फोटो निकालकर बनाया अश्लील, फिर सोशल प्लेटफॉर्म पर कर दिया अपलोड, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

Dirty picture: युवती का अश्लील फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कर दिया था अपलोड, युवती ने थाने में दर्ज कराई थी मामले की रिपोर्ट

2 min read
Demo pic

बिश्रामपुर। युवती के फेसबुक से फोटो हैक कर एक युवक ने उसे अश्लील फोटो (Dirty picture) बनाया, फिर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था। युवती ने जब अपना फोटो देखा तो शर्मसार हो गई। फिर उसने आरोपी को सबक सिखाने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में साइबर सेल की मदद से आरोपी को बिहार के गया से दबोच लिया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बिहार के गया जिला अंतर्गत थाना बेलागंज के छत्तीसा ग्राम निवासी आरोपी 30 वर्षीय धनंजय कुमार पिता सुनील कुमार वर्मा द्वारा अप्रैल 2024 में बिश्रामपुर क्षेत्र की एक युवती के फेसबुक से उसका फोटो निकालकर उस फोटो को अश्लील फोटो बनाकर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपलोड (Dirty picture) कर दिया गया था।

Accused arrested from Bihar

जब युवती ने अश्लील फोटो (Dirty picture) देखा तो वह शर्मसार हो गई। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एसएसपी प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर बिहार के गया जिला भेजा गया था। इसी बीच पुलिस द्वारा आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त कर ले आई है।

Dirty picture: आरोपी को भेजा गया जेल

पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 509 (ख), 67 ए आईटी एक्ट (Dirty picture) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश कर दिया है। कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अविनाश सिंह, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, रविशंकर पांडेय, आरक्षक शिवकुमार राजवाड़े व अन्य शामिल रहे।

Published on:
11 Jan 2025 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर