सुरजपुर

Love couple commits suicide: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दुपट्टे के एक ओर युवती तो दूसरी ओर युवक की लटकी थी लाश

Love couple commits suicide: 4 दिन पूर्व ही युवक अपनी प्रेमिका को लेकर पहुंचा था घर, घरवालों ने पूछताछ की तो युवती ने नहीं बताया था नाम व पता, शिनाख्ती में आ रही परेशानी

2 min read
Police on the spot

बिश्रामपुर। लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बृजनगर के जंगल में सोमवार की सुबह एक प्रेमी जोड़े का शव एक ही दुपट्टे से पेड़ पर फांसी पर लटका (Love couple commits suicide) मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस ने हर पहलू से जांच प्रारंभ कर दी है।

सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत बृजनगर निवासी 20 वर्षीय छोटू सिंह पिता बली सिंह गोंड़ 4 दिन पूर्व अपनी प्रेमिका को घर में लाकर रखा था। इसके पश्चात दोनों प्रेमी युगल (Love couple commits suicide) 26 अप्रैल को घर से पैदल ही निकले थे, जिनका शव सोमवार को घर से करीब 2 किलोमीटर दूर घाघीकोन्हा जंगल में पेड़ में एक ही दुपट्टे में लटकता हुआ पाया गया है।

मामले (Love couple commits suicide) की सूचना सरपंच द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई। इस पर जयनगर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह, लटोरी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता व फॉरेंसिंक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर ने तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की।

फिर शवों को पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटोरी भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना (Love couple commits suicide) से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Love couple commits suicide: युवती की अब तक शिनाख्त नहीं

पुलिस ने परिजन के हवाले से बताया कि युवती (Love couple commits suicide) के घर में आने उपरांत काफी पूछताछ की गई थी। लेकिन युवती ने अपना परिचय नहीं बताया था। इस वजह से अब उसकी शिनाख्त करने में पुलिस को काफी परेशानी हो रही है।

Updated on:
29 Apr 2025 02:34 pm
Published on:
28 Apr 2025 08:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर