सुरजपुर

Surajpur double murder: जिस कार पर पुलिस ने की फायरिंग, उसे चला रहा था कोई और, पुलिस पर अपराधी को संरक्षण देने का आरोप

Surajpur double murder: पुलिस करती रही कार का पीछा, रास्ते में ही आरोपी कुलदीप साहू ने बदल ली थी कार, फिर मां-बेटी की हत्या कर फरार हो गया आरोपी, घटना से गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर-गोदाम में लगाई आग, रोकने पहुंचे एसडीएम की हुई पिटाई

4 min read
Accused Kuldeep Sahu

सूरजपुर. Surajpur double murder आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने बेहद शातिराना तरीके से कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या की वारदात (Surajpur double murder) को अंजाम दिया है। दरअसल चौपाटी में प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल उड़ेलने की वारदात के बाद पुलिस द्वारा धर-पकड़ की कोशिश के दौरान आरोपी ने कार बदल ली थी। उसने अपनी गाड़ी में दूसरे को बैठाकर भेज दिया और अलग-अलग थानों-चौकी की पुलिस उसी का पीछा करते हुए करवां लटोरी तक पहुंची। इस दौरान टीम ने उसके कार पर कुछ राउंड फायर भी किया।

जबकि आरोपी इसी वक्त दूसरे वाहन से हेड कांस्टेबल के घर पहुंचा और उसकी पत्नी-बेटी की हत्या करने के बाद शवों को ठिकाने लगाकर फरार हो गया था। इधर पुलिस (Surajpur double murder) सोचती रही कि जिस वाहन का वह पीछा कर रही है, उसी में आरोपी सवार है। इधर नगरवासियों ने पुलिस पर अपराधी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर वे और ज्यादा आक्रोशित थे।

सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या (Surajpur double murder) से सूरजपुर नगरवासी आक्रोशित हो गए। नगर की जनता सडक़ पर उतर आई । गुस्साए लोगों ने नगर बंद का ऐलान कर दिया। घटना से आक्रोशित भीड़ ने दोपहर सवा 12 बजे आरोपी कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू के घर व गोदाम में आग लगा दी।

People burnt accused house

साथ ही वहां खड़े कई पिकअप वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने पहुंची, लेकिन भीड़ ने उसे रोक दिया। जनता द्वारा आरोपी कुलदीप साहू का घर फूंके जाने की खबर पर सूरजपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा मौके पर पहुंचे।

उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया तथा आरोपी के घर में लगी आग बुझाने देने को कहा। इससे गुस्साए लोगों ने एसडीएम पर ही हमला कर दिया। उन्होंने एसडीएम की पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान किसी तरह जान बचाकर एसडीएम भागते हुए थाने पहुंचे।

Surajpur double murder: ये है मामला

चौपाटी में प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी के ऊपर खौलता हुआ तेल उड़लने के बाद शुरु हुए विवाद के बाद तालिब शेख समेत अन्य पुलिसकर्मी आरोपी की खोजबीन में लगे थे। तालिब शेख ने उसे पकडऩे की कोशिश भी की थी।

इस विवाद के बाद बदमाश कुलदीप साहू (Surajpur double murder) रात में ही प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान में ग्राम महगवां पहुंचा और प्रथम मंजिल पर स्थित घर का दरवाजा तोडक़र घुसा। यहां उसने चाकू-तलवार से पत्नी व बेटी पर हमला कर नृशंस हत्या कर दी और दोनों की लाश अपनी कार में डालकर शव को ग्राम पीढ़ा में फेंक दिया।

Head constable wife and daughter

आरोपी ने पुलिस को ऐसे दिया चकमा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब आरोपी चौपाटी में आरक्षक सोनवानी पर तेल उड़ेलकर भागा तो कोतवाली थाने के बाहर भी उसने पुलिस को खुला चैलेंज (Surajpur double murder) देते हुए हंगामा किया था। फिर जब पुलिस उसे पकडऩे के लिए पीछा करने लगी तो इसी बीच उसने चकमा देने के उद्देश्य से अपनी गाड़ी ही बदल दी और उसमें किसी और को सवार कर भेज दिया।

पुलिस की टीमें इसी का पीछा करने में लगी रही, इधर वह दूसरे वाहन से महगवां हेड कांस्टेबल के घर पहुंचा और पत्नी-बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। इधर पुलिस द्वारा कुछ राउंड फायरिंग करने के बाद भाग रही कार करवां लटोरी में लावारिस हालत में बरामद हुई। इस कार पर पुलिस की गोलियों के निशान भी मिले हैं।

इस तरह से आरोपी कुलदीप साहू ने बेहद शातिराना तरीके से पुलिस को चकमा देते हुए पूरी वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों की मानें तो करवां में जो कार मिली है, उससे जुड़ी जो सीसीटीवी फुटेज आई है उसमें भी कोई दूसरा व्यक्ति नजर आया है।

Accused Kuldeep Sahu

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुआ था विवाद

नगर के पुराना बस स्टैंड के समीप शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान आरोपी का भाई संदीप साहू (Surajpur double murder) जो आपराधिक प्रवृत्ति का है, इसने बस स्टैंड कॉम्प्लेक्स की छत पर खड़े होकर कार्यक्रम देख रहे एक व्यक्ति को विवाद के बाद नीचे फेंक दिया था।

Dead body found in the field

इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। उसने दो माह पहले भी एक लडक़े के साथ मारपीट की थी, इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उसके लिए मारपीट करना आम बात थी। आरोपी कुलदीप साहू के खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसकी वजह से उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है। वहीं उसके पिता अशोक साहू व चाचा संजय साहू पर भी जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है।

पुलिस पर ही संरक्षण का आरोप

कबाड़ का कारोबार करने वाले कुलदीप साहू (Surajpur double murder) को लेकर पूरे नगर में हमेशा इसी बात को लेकर चर्चा रहती थी कि उसे पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है इसलिए वह खुलेआम गुंडागर्दी करता है। बस पुलिस की इसी लापरवाही से इतनी बड़ी वारदात हो गई और विभाग के ही परिवार के दो सदस्यों को उसने मौत के घाट उतार दिया।

साथ ही एक प्रधान आरक्षक भी गर्म तेल उड़ेलकर उसकी भी जान लेने की कोशिश की। लचर पुलिसिंग व आदतन अपराधी को संरक्षण देने से हुए इस नृशंस हत्याकांड (Head constable wife-daughter murder) को लेकर ही नगरवासियों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा और उन्होंने आरोपी के घर-गोदाम व वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

Updated on:
15 Oct 2024 02:24 pm
Published on:
15 Oct 2024 01:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर