सुरजपुर

Triple murder case: तिहरा हत्याकांड में 2 महिला समेत 23 आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद पर दिया था वारदात को अंजाम

Triple murder case: 2 बेटों के साथ विवादित खेत की जुताई करने पहुंचे थे पति-पत्नी, एक बेटे ने भागकर बचाई जान, जबकि पति-पत्नी व एक बेटे की हो गई थी हत्या

3 min read
23 accused arrested in triple murder case

प्रतापपुर . प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम केरता के डुबकापारा में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर पति-पत्नी व बेटे की बेरहमी से हत्या (Triple murder case) कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतकों के परिवार के ही 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। तीनों की हत्या लाठी-डंडे, फावड़े व कुल्हाड़ी से प्रहार कर की गई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम सुंदरगंज निवासी संजय एक्का ने खडग़वां चौकी में 3 लोगों की हत्या (Triple murder case) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि शुक्रवार की दोपहर उसके मौसेरे भाई संतोष टोप्पो के कहने पर उनके पट्टे के जमीन की जोताई करने संतोष के पिता माघेराम टोप्पो, मां बसंती टोप्पो, भाई नरेश टोप्पो व सुरेश टोप्पो मजदूरों के साथ ट्रेक्टर लेकर ग्राम केरता के डुबकापारा गए थे।

Murder in field

वे खेत की जोताई कर ही रहे थे कि दोपहर 12 बजे गांव के ही राजकुमार, मंधारी राम, बिहारी, रोवन, बाबुलाल, सियाराम व अन्य द्वारा एक राय होकर लाठी-डंडा, टांगी, फावड़ा लेकर खेत में आ गए। उन्होंने कहा कि हमारे जमीन को क्यों जोताई रहे हो? इसके बाद विवाद (Triple murder case) करते हुए सभी ने टांगी, फावड़ा, लाठी-डंडा से माघेराम, बसंती, नरेश व सुरेश पर हमला कर दिया।

हमले में मां-बेटे बसंती टोप्पो व नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत (Triple murder case) हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता माघेराम को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

Woman dead body

हमले में घायल दूसरे बेटे सुरेश का उपचार अंबिकापुर के अस्पताल में चल रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 61(2), 115(2), 190, 191(3), (103) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरु कर दी थी।

पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे दी दबिश

मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों को जल्द पकडऩे के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में खडगवां चौकी व प्रतापपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को पकडऩे दबिश दी।

Son dead body

इस दौरान पुलिस ने 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी, फावड़ा, लाठी-डंडा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Triple murder case: ये हैं गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों (Triple murder case) में 3 सगे भाई राजकुमार पिता पिता स्व. फगन राम 62 वर्ष, मंधारी राम पिता पिता स्व. फगन राम 60 वर्ष, धरमसाय पिता स्व. फगन राम 70 वर्ष के अलावा रामधनी पिता नानसाय 48 वर्ष, बिहारी पिता नानसाय 60 वर्ष, रोवन पिता नानसाय 50 वर्ष, सियाराम पिता नानसाय 58 वर्ष, अनुकलाल पिता चुखूल 45 वर्ष,

उजेन्द्र उर्फ उजर पिता राजकुमार 35 वर्ष, बिरेन्द्र टोप्पो पिता धरमसाय 29 वर्ष, प्रदीप टोप्पो पिता सियाराम टोप्पो 30 वर्ष, नरेन्द्र टोप्पो पिता मंधारी 30 वर्ष, सम्मू पिता बाबुलाल 37 वर्ष, महाजन टोप्पो पिता मटुकधारी 26 वर्ष, दिवालसाय टोप्पो पिता रोवन 26 वर्ष, कमलेश टोप्पो पिता सियाराम टोप्पो 32 वर्ष, अमेन्द्र कुमार पिता मंधारी 46 वर्ष,

प्रकाश टोप्पो उर्फ डेगु पिता सियाराम 23 वर्ष, गुंजा राम 32 वर्ष, रामप्रसाद टोप्पो पिता बिहारी 37 वर्ष, बाबुलाल पिता पंचन 60 वर्ष, बुच्ची उर्फ बैशाखो पति मंधारी टोप्पो 52 वर्ष, जसिंता टोप्पो पति प्रदीप टोप्पो 22 वर्ष सभी निवासी ग्राम केरता डुबकापारा, खडग़वां, प्रतापपुर शामिल हैं।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Triple murder case) में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, चौकी प्रभारी खडग़वां योगेन्द्र जायसवाल, एएसआई सुनील भारती, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, रजनीश त्रिपाठी, विनोद परीड़ा, आरक्षक हरिशंकर सिंह, अशोक कनौजिया, पंकज सिंह, मनोज राय, अनिल एक्का, रामाधार, राकेश सिदार, भगत सिंह नेताम, महिला आरक्षक लता सिंह व अंजना शामिल रहे।

Published on:
11 Jan 2025 06:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर