Unique inspection: बीएमओ ने अपनाया निरीक्षण का अनूठा तरीका, जब कर्मचारियों को पता चला कि ये बीएमओ हैं तो उड़ गए होश
भैयाथान. सीएमएचओ डॉ. कपिल देव पैकरा के निर्देशन में बीएमओ डॉ. राकेश सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरपानी का औचक निरीक्षण किया। इसके लिए उन्होंने एक अनूठा तरीका (Unique inspection) अपनाया। वे देर रात गर्भवती महिला बनकर कर्मचारियों की सजगता जांचने पहुंचे। कोई उन्हें पहचान न पाए, इसलिए उन्होंने शॉल ओढ़ रखा था। उन्होंने देखा कि कर्मचारी ड्यूटी छोड़ कमरे में आराम फरमा रहे थे, यह देख बीएमओ ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई।
बीएमओ ने कर्मचारियों से कहा कि ड्यूटी के प्रति हमेशा (Unique inspection) सजग रहें। गौरपानी के अलावा बीएमओ ने भटगांव सीएचसी व बंजा स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों, वार्डों व उपलब्ध संसाधनों का गहनता से जायजा लिया।
साथ ही व्यवस्थाओं में पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने तथा आवश्यक सुधार करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। स्वास्थ्य कर्मचारियों से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने कहा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों (Unique inspection) से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
बीएमओ ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान (Unique inspection) देने को कहा। उन्होंने पीने के पानी की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति सही रखने व साफ -सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
भर्ती मरीजों का योजना अंतर्गत नियमानुसार आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने को कहा गया।