सूरत

पत्रिका इम्पैक्ट: ट्रैफिक सुधारने 139 स्पीड़ ब्रेकर व 20 ट्रैफिक आईलैण्ड तोड़े, 50 सिग्नल लाइट बंद की

इस समस्या को ‘राजस्थान पत्रिका’ ने लोगों की आवाज बन कर उठाया। इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं व सिस्टम की खामियों को लेकर समाचार अभियान चलाकर लगातार खबरें प्रकाशित की।

2 min read
Jul 12, 2024
default

शहर में ट्रैफिक को बेहतर तरीके से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस व सूरत महानगर प्रशासन ने शहर के भीतर 139 स्पीड़ ब्रेकर व 20 ट्रैफिक आईलैण्ड तोड़े, 50 सिग्नल लाइट बंद की। इनके बंद होने के बाद शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम से राहत मिली है। हालांकि अभी सुधार का काम जारी है।

दरअसल, बिना पूर्व तैयारी के शुरू किए गए सिग्नल लाइट सिस्टम के चलते शहर में अचानक से ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हाे गई। इस समस्या को ‘राजस्थान पत्रिका’ ने लोगों की आवाज बन कर उठाया। इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं व सिस्टम की खामियों को लेकर समाचार अभियान चलाकर लगातार खबरें प्रकाशित की। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस व सूरत महानगर प्रशासन भी हरकत में आया। ट्रैफिक पुलिस व मनपा ने ड्रोन व तकनीकी विशेषज्ञों की मदद लेकर जिन मार्गो पर अधिक समस्या आ रही थी, उन मार्गो पर सुचारू यातायात में आ रही बाधाओं को समझा। उसके बाद उन्हें दूर करने की कवायद शुरू की। मनपा ने कई बड़े ट्रैफिक आईलैण्ड तोड़ कर री डिजाइन किया। वहीं चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग पर कई बने बड़े स्पीड ब्रेकर को भी हटाया। जिसके चलते सिग्नल लाइट्स पर लगने वाले लंबे जाम की समस्या से कुछ हद तक वाहन चालकों को राहत मिली।

सिग्नल लाइट सिस्टम में किया सुधार

वहीं तकनीशियों की मदद से ट्रैफिक पुलिस ने सिग्नल लाइट सिस्टम में भी सुधार किया हैं। कुल 202 ट्रैफिक चौराहों में से करीब 50 पर सिग्नल लाइट्स बंद कर दी गई है। जिन स्थानों पर ट्रैफिक चौराहे बेहद करीब करीब थे। उनमें से एक की लाइट्स को बंद किया गया हैं। कई स्थानों पर यातायात के दबाव के हिसाब से सिग्नल लाइट्स के टाइमिंग में भी फेरबदल किया गया हैं।

1.नवजीवन सर्किल - उधना-मगदल्ला रोड स्थित नवजीवन सर्किल पर डिवाइडर बहुत अधिक जगह घेर रहे थे, जो यातायात में बाधा बन रहे थे। उन्हें हटाकर सड़क को चौड़ा किया गया।

2.कारगिल सर्किल - पिपलोद स्थित कारगिल लंबे जाम की समस्या आ रही थी। सर्किल के बीच बने बड़े ट्रैफिक आईलैंड को तोड़कर छोटा किया गया। जिसके चलते वाहनों के लिए रास्ता चौड़ा हुआ।

3.केपी सर्किल - केनाल रोड पर स्थित केपी सर्किल पर बने दो ट्रैफिक आईलैंड में से एक को तोड़ कर हटा दिया गया। जिसकी वजह से वाहनों को निकलने में परेशानी होती थी। यहां चौराहे पर स्पीड़ ब्रेकर को भी हटा दिया गया।

4.ट्रैफिक आईलैंड हटाया - जोगर्स पार्क रोड पर नर्मद चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते में तिराहे पर बने अनावश्यक ट्रैफिक आईलैंड व स्पीड़ ब्रेकर को हटाया गया। यह ट्रैफिक आईलैंड यातायात में बाधा बन रहा था।

हम ट्रैफिक में सुधार कर रहे

ट्रैफिक पुलिस के निर्देश पर अभी तक 139 स्पीड़ ब्रेकर तोड़े गए है। इसके अलावा 20 बड़े ट्रैफिक आईलैण्ड्स को रिडिजाइन किया गया हैं। कुछ को पूरी हटाया गया हैं तो कुछ को छोटा किया गया हैं।

- चंद्रेश मकवाणा, डिप्टी इंजीनीयर, ट्रैफिक सेल

Updated on:
12 Jul 2024 02:01 pm
Published on:
12 Jul 2024 01:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर