Tennis News

French Open:कोको गॉफ ने नंबर-1 आर्यना सबालेंका को चौंकाया, पहली बार फ्रेंच ओपन खिताब पर कब्जा जमाया

French Open में महिला एकल में दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराने के साथ ही कोको गॉफ ने 2023 अमेरिकी ओपन के बाद अपना दूसरा प्रमुख खिताब जीता।

2 min read
Jun 07, 2025
Coco Gauff (Photo Credit: IANS)

French Open: दुनिया की नंबर-2 अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए शनिवार को फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फ्रेंच ओपन के महिला एकल फाइनल में विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को महिला एकल फाइनल में 6-7 (5/7), 6-2, 6-4 से हराया। इसके साथ ही कोको गॉफ ने 2023 अमेरिकी ओपन के बाद अपना दूसरा प्रमुख खिताब जीता।

21 वर्षीय खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन में पोलैंड की इगा स्विटेक से 2022 के फाइनल में मिली भावनात्मक हार की भरपाई करते हुए कोर्ट फिलिप चैटरियर पर आर्यना सबालेंका को दो घंटे 38 मिनट से अधिक समय में हराया। जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में मैडिसन कीज से हारने के बाद यह आयर्ना सबालेंका की दूसरी लगातार ग्रैंड स्लैम फाइनल हार है।

कोको गॉफ आर्यना सबालेंका से एक सेट से पिछड़ने के बाद भी पूरी तरह से मजबूत थीं। दूसरी तरफ सबालेंका ने मैच में तेज हवा के बावजूद 70 अनफोर्स्ड गलतियां कीं, जिसका पैटर्न दो साल पहले फ्लशिंग मीडोज में गॉफ की जीत के समान ही था।

बेलारूसी सबालेंका का लक्ष्य पिछले साल अमेरिकी ओपन में जीत और 2023 और 2024 में लगातार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद चार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में से तीन जीतने वाली एकमात्र मौजूदा महिला खिलाड़ी बनना था।

लेकिन गॉफ ने अपने हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में 6-5 की बढ़त बना ली, जिससे वह 2018 में मेलबर्न में कैरोलिन वोज्नियाकी द्वारा सिमोना हालेप को हराने के बाद दुनिया की शीर्ष दो खिलाड़ियों के बीच पहले महिला स्लैम फाइनल में अधिक सुसंगत खिलाड़ी साबित हुईं।

Also Read
View All

अगली खबर