
Sophie Ecclestone (Photo Credit)
Sophie Ecclestone: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन अपनी मामूली चोट से उबरने और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए घरेलू क्रिकेट से ब्रेक लेंगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा, "सोफी एक्लेस्टोन पिछले एक सप्ताह से क्वाड निगल की समस्या से जूझ रही हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह खुद की देखभाल के लिए कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना चाहती हैं। हम पूरी तरह से उनके साथ हैं।" हालांकि मुख्य कोच एडवर्ड्स ने यह स्पष्ट किया है कि बाएं हाथ की यह गेंदबाज भारत के खिलाफ इंग्लैंड की आगामी सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेगी।
चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा, "हम सोफी एक्लेस्टोन को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चुनना चाहते हैं, लेकिन इस समय उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बेहतर स्थिति में महसूस करे। हम सभी इस बात से सहमत हैं कि अब ब्रेक लेना उसके लिए फायदेमंद हो सकता है।"
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौर 28 जून से शुरू होगा। इस दौरे पर भारतीय महिलाएं, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम से पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।
दोनों टीमों के बीच महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच 28 जून, दूसरा 1 जुलाई, तीसरा 4 जुलाई, चौथा 9 जुलाई और पांचवां 12 जुलाई को होगा। वहीं महिला वनडे सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई, दूसरा 19 जुलाई और तीसरा 22 जुलाई को खेला जाएगा।
Updated on:
07 Jun 2025 10:41 pm
Published on:
07 Jun 2025 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
