पीडि़त आवास हितग्राही।
पुराने आवास रोजगार सहायक ने हितग्राहियों के निकाल ली राशि, शपथ पत्र देकर की थी शिकायत
टीकमगढ़. पीएमएवाई आवास योजना का सर्वे फरवरी से शुरू हो गया है और ३१ मार्च तक जारी रहेेगा। इसमें सबसे ज्यादा समस्या आधार अपडेट और समग्र आईडी में रही है। जिसके लिए आधार सेंटरों पर तीन से चार दिनों तक लाइनों में लगकर अपडेट करना पड़ रहा है। इस कारण से आमजनों को चिंता होने लगी है। वहीं झिनगुवां गांव के आवास हितग्राहियों की रोजगार सहायक ने निकाल ली है। जिसकी शिकायत शपथ पत्र सहित अधिकारियों को दी है।
करमासन हटा निवासी भुमानी अहिरवार राजेश अहिरवार, सुमन देवी, कल्लू बाई आदिवासी, रामपात्र आदिवासी, दीपाबाई आदिवासी, राजेंद्र आदिवासी, रामाबाई, सूका आदिवासी ऊदल अहिरवार, नारायण दास अहिरवार ने बताया कि बल्देवगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में फरवरी से ३१ मार्च तक सर्वे किया जाएगा। उसमें पात्र हितग्राहियों को शामिल किया जा रहा है। लेकिन आधार अपडेट न होने के कारण आवास सर्वे नहीं हो पा रहा है। अभी तक करमासन हटा में १०२] देवीनगर में ३६, डूडयनखेरा में ८४, भानपुरा में ७० और दुर्गानगर में ८४ हितग्राहियों का सर्वे किया गया है। जबकि पात्र हितग्राही हजारों की संख्या में दर्ज है।
रहने के लिए मकान नहीं , आवास सर्वे में आ रही समस्या
करमासन घाट निवासी गोविंद, लखन लाल वंशकार, रामदेवी लोधी्र बेटीबाई, हेमंत लोधी, दयाराम सौर, क्रांति आदिवासी, जगप्रसाद रूपाबाई सियाराम और सुमित्रा वंशकार ने बताया कि हमारे के पास रहने के लिए मकान नहीं है। कच्चे और माता पिता के मकान में निवास करते है। पीएमएबाई आवास का सर्वे कार्य चल रहा है। लेकिन शत प्रतिशत कार्य नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर जनपद पंचायत सीईओ और जिला पंचायत सीईओ को लिखित में पत्र दिया है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आवास की निकाली राशि, शपथ सहित दी शिकायत
ग्राम पंचायत दुर्गानगर की झिनगुवां में आधा दर्जन से अधिक आवास हितग्राहियों की राशि रोजगार सहायक ने दूसरे के बैंक खातों में आहरण कर ली है। जिसकी शिकायत कलेक्टर, जिला पंचायत और जनपद पंचायत सीईओ को शपथ पत्र के साथ शिकायत की है।
झिंनगुवां निवासी कल्लू बाई स्व रिल्ली अहिरवार ने बताया कि वर्ष २०२२ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था। रोजगार सहायक राकेश त्रिपाठी ने हमारे १२३९३ के मस्टर की राशि दूसरों के खातों में डाल दी। अखिलेश पुत्र तुलसिया अहिरवार ने बताया कि पीएम आवास की १२१५० रुपए राशि रोजगार सहायक ने दूसरे के खातें में डाल दी। बलीराम पुत्र छोटे लाल अहिरवार के आवास की राशि१२३९३ रुपए की राशि दूसरों के बैंक खातों में आहरण कर ली। रामदास पुत्र जानकी प्रसाद अहिरवार के आवास की राशि १२३९३ रुपए निकाल लिए है। रुपए मांगने पर योजनाओं से वंचित करने की धमकी दी जाती है। जिसकी शिकायत शपथ पत्र सहित अधिकारियों को दी है।
फैक्ट फाइल
पीएमएवाई आवास योजना सर्वे
१५००० बल्देवगढ़ जनपद पंचायत
६७०० पलेरा जनपद पंचायत
११००० टीकमगढ़ जनपद पंचायत
१०००० जतारा जनपद पंचायत
इनका कहना
दुर्गानगर ग्राम पंचायत के झिंनगुवां के आवास हितग्राहियों की शिकायत आई है। इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही करमासन घाट में पीएमएवाई आवास योजना का सर्वे कराया जा रहा है।
भारती मिश्रा, एसडीएम, सीईओ बल्देवगढ़।