गोपनीय परीक्षा का वितरण करते
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोंगा से वितरण की गई परीक्षा की गोपनीय सामग्री
टीकमगढ़. आगामी ३ फरवरी से १० वीं और ५ फरवरी से ९ वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षा की गोपनीय सामग्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय ढोंगा से वितरण की गई है। बीईओ द्वारा इस सामग्री को संबंधित थाने में सुरक्षित रख दिया है।
वार्षिक परीक्षा सामग्री वितरण प्रभारी हरीश कुमार खरे ने बताया कि कक्षा ९ वीं और ११ वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगी। यह परीक्षाएं ३ फरवरी से २२ फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियां शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है और विकासखंड अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस गोपनीय सामग्री को थानों में रखा जाएगा। जो पुलिस अभिरक्षा में रहेगी।
सोमवार की सुबह हुई गोपनीय सामग्री वितरण
बताया गया कि सोमवार की सुबह १०:३० बजे कक्षा ९ वीं और ११ वीं की वार्षिक परीक्षा की गोपनीय सामग्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोंगा टीकमगढ़ से वितरण की गई है। इस सामग्री के लिए टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा और जतारा के विकासखंड अधिकारियों को बुलाया गया। उन्हें छात्र अनुसार प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं सौंपी गई है। उनके द्वारा उन्हें संबंधित थानों में रखा गया है।
२४ हजार ७५९ छात्र देंगे परीक्षा
कक्षा ९ वीं में १६ हजार ५५० छात्र १५१ परीक्षा केंद्रों से परीक्षा देंगे और ११ वीं में ८ हजार २०९ छात्र ६० परीक्षा केंद्रों से परीक्षा के लिए बैठेंगे। इनकी तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।