टीकमगढ़

बरीघाट फिल्टर प्लांट की टैंकों की सफाई शुरू

बरीघाट का प्लांट का निरीण करने पहुंचे पार्षद और सीएमओ

less than 1 minute read
Mar 06, 2025
बरीघाट का प्लांट का निरीण करने पहुंचे पार्षद और सीएमओ

पार्षद और सीएमओ ने डैम और प्लांट का किया निरीक्षण

टीकमगढ़. नगर में पेयजल सप्लाई का स्टॉक करने वाली बारी घाट फिल्टर प्लांट की टैंकों की सफाई लंबे समय बाद की जा रही है। बुधवार को सीएमओ के साथ पार्षद निरीक्षण करने पहुंचे है। उन्होंने डैम में पानी स्टॉक को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद मशीनरी, टैंक और डैम का निरीक्षण किया।


बुधवार की दोपहर नगरपालिका सीएमओ ओमपाल भदौरिया और पार्षदों द्वारा पुराने और नए फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया। इन दोनों प्लांट की आठ टैंकों की सफाई लंबे समय से नहीं की गई। जिसके कारण टैंकों में कीचड़ जमा हो गया था। इस कारण से शहर में गंद भरा पानी सप्लाई हो रहा था। नगरपालिका के जल प्रदाय अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शुद्ध पेयजल के लिए बारीघाट फि ल्टर प्लांट के टैंकों की सफ ाई कार्य किया जा रहा है। नगरपालिका के १०० से अधिक कर्मचारियों द्वारा फिल्टर प्लांट की सफाई की जा रही है। इस कारण से शहर पेयजल सप्लाई को बंद कर दिया गया है।

नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद अभिषेक खरे ने बताया कि जामनी नदी किनारे बने बरीघाट फिल्टर प्लांट की सफाई लंबे समय से नहीं की गई। इस कारण से इस प्लांट में कीचड़ जमा हो गया है। इसकी सफाई के लिए नगरपालिका के १०० से अधिक कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। बरीघाट डैम का निरीक्षण किया गया और अमृत दो योजना के तहत एक ८०० मीटर दूर जामनी नदी में डैम बनाया जाएगा। जिसकी चर्चा की गई है। इस दौरान पार्षद हबीब राईन, रामकुमार यादव, ब्रज किशोर तिवारी, अड्डू रजक, लल्लू प्रजापति, अजय यादव, चंद्रभान प्रजापति रहे।

Published on:
06 Mar 2025 12:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर