टीकमगढ़

CM Yogi Helps MP: यूपी ने की एमपी की बड़ी मदद, अब प्यासे नहीं रहेंगे इस जिले के लोग

CM Yogi Helps MP: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मानी एमपी सीएम मोहन यादव की मांग, अब यूपी के पानी से बुझेगी बुंदेलखंड के टीकमगढ़ के लोगों की प्यास...

2 min read

CM Yogi Helps MP: पेयजल संकट से जूझ रहे बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले के लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब यूपी के पानी से उनकी प्यास बुझेगी। दरअसल मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने टीकमगढ़ के पेयजल संकट को खत्म करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की थी जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मानते हुए उत्तर प्रदेश के जमरार बांध से पानी भेज दिया है। बांध से पानी एमपी में भी आ चुका है और अब फिल्टर होकर जल्द ही लोगों के घरों तक भी पहुंच जाएगा।

जमरार बांध से जामरा नदी में पहुंचा पानी

टीकमगढ़ में पेयजल संकट को देखते हुए एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से पानी दिए जाने की मांग की थी। जिसे पूरा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी के जमरार बांध से 0.72 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) जामना नदी में छुड़वा दिया है। ये पानी बरीघाट के कैचमेंट एरिया में पहुंच चुका है। यहां फिल्टर के बाद जल्द ही टीकमगढ़ की डेढ़ लाख आबादी को पेयजल की सप्लाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- अयोध्या के लोगों को गाली देने वालों को लेकर बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो

सीएम मोहन यादव ने जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा पेयजल संकट मिटाने के लिए पानी की सप्लाई किए जाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। बता दें कि बुंदेलखंड में इन दिनों पेयजल संकट गहराया हुआ है और टीकमगढ़ जिले में तो पानी की किल्लत काफी बढ़ती जा रही थी। लेकिन अब ललितपुर जिले में स्थित जमरार बांध से पानी मिलने के बाद टीकमगढ़ जिले के लाखों लोगों की प्यास बुझ जाएगी।
यह भी पढ़ें- राधा रानी कंट्रोवर्सी को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के जले पुतले, सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो

Updated on:
14 Jun 2024 04:49 pm
Published on:
14 Jun 2024 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर