टीकमगढ़

खुली व कम तौल की बोरियों से नाराज हुए वाहन चालक, जमकर किया हंगामा

पीडीएस राशन का मामला: एसडीएम ने जांच करने भेजी टीम जतारा. राशन दुकानों पर अन्न दूत वाहनों से पीडीएस राशन का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन वेयर हाउस प्रबंधन द्वारा सप्लाई के लिए पीडीएस राशन कम दिया जा रहा है। ऐसे में परिवहन करने वालों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कम राशन देने […]

2 min read
May 18, 2024
जतारा. वाहन चालक विरोध करते हुए।

पीडीएस राशन का मामला: एसडीएम ने जांच करने भेजी टीम

जतारा. राशन दुकानों पर अन्न दूत वाहनों से पीडीएस राशन का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन वेयर हाउस प्रबंधन द्वारा सप्लाई के लिए पीडीएस राशन कम दिया जा रहा है। ऐसे में परिवहन करने वालों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कम राशन देने पर शुक्रवार को परिवहन करने वालों ने वेयर हाउस पर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम ने कनिष्ठ खाद्य अधिकारियों को मौके पर भेज कर मामले को शांत कराया।

जतारा वेयरहाउस पर अधिकारी कर्मचारी की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। उचित मूल्य की दुकानों पर वितरण होने के लिए खुली बोरी अन्न दूत वाहन पर लादी जा रही है। इससे राशन दुकानदार संचालक वाहन चालकों की शिकायत करते है। जिससे बचने के लिए वाहन चालकों ने वेयर हाउस पर हंगामा कर दिया। मामले की सूचना एसडीएम शैलेंद्र ङ्क्षसह और तहसीलदार की एक टीम मौके पर भेजी। जहां पर उन्होंने हंगामा को शांत कराया। उसके बाद वेयर हाउस और गाडी़ संचालकों से चर्चा की।

अन्न दूत वाहन चालक और मालिक राजकुमार यादव, राजीव साहू, आशीष मिश्रा ने बताया कि जतारा वेयर हाउस से बीते कुछ दिनों से गेहूं की खुली बोरी में कम वजन दिया जा रहा है। उनकी तौल भी कम निकल रही है। उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं कम पहुंचने से विक्रेताओं द्वारा शिकायतें की जाती है। जिसको लेकर पीडीएस अनाज की तौल कराने की बात कही, लेकिन वह तौल के लिए तैयार नहीं थे। जिसको लेकर हंगामा कर दिया। वाहन व राशन दुकान संचालक के बीच इसी बात को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था। दुकानदार का आरोप रहता है कि बोरियों में राशन कम निकलता है जिससे उपभोक्ताओं को पर्याप्त राशन उपलब्ध नहीं करा पाते हैं। और वह अ​धिकारियों से ​शिकायत करते हैं।

जांच के लिए पहुंची टीम, खुली मिली बोरियां: वेयर हाउस पर चल रही लापरवाहियों की शिकायत पर दो दिन पूर्व एसडीएम और तहसीलदार भी यहां पहुंचे थे, इसके बाद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधरी और शुक्रवार को यहां पर हंगामा हो गया। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को मौके पर भेजा। यहां पर उन्हें भी गाडी़ में राशन की खुलीं बोरी मिली है। उनकी तौल कम पाई गई है। जिसके बाद मौके पर बयान दर्ज कर पंचनामा तैयार किया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करवरिया ने वेयर हाउस कर्मचारियों को भी खुली बोरी न भेजने एवं पूरी तौल करके ही माल देने के निर्देश दिए है।

शिकायत मिलने के बाद तत्काल मौके पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को जांच करने के लिए भेजा गया था। मामले की जिसकी जांच की जा रही है।

कुलदीप सिंह ठाकुर, तहसीलदार जतारा।

शिकायत मिलने पर मौके पर पहु्ंचा। जहां गेहूं की खुली बोरी में कम तौल मिली। जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर कर प्रतिवेदन सौंपा गया है। साथ ही आगे से खुली बोरी न देने के निर्देश दिए है।

पंकज करवरिया, कनिष्ठ खाद्य अधिकारी जतारा।

वेयर हाउस से खुली बोरी वितरण के लिए तौल कर दी जा रही थी। तुली हुई बोरियां गोदाम में पहले की रखी हुई है।

राजू भोरकले, प्रबंधक वेयरहाउस कॉरपोरेशन लिमिटेड जतारा।

Published on:
18 May 2024 07:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर