आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड
ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
टीकमगढ़. कुण्डेश्वर नायब तहसील क्षेत्र के अस्तौन भदौरा हार में दोपहर २ बजे शॉर्ट सर्किट से गेहंू के खेत में आग लग गई। आग का धुआं देख खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण एकत्र हुए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब तक पांच एकड़ गेहूं का खेत आग से खाक हो गया। फायर ब्र्रिगेड ने आग को बुझाने में सफलता पाई है।
जब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली।
खेत मालिक विमला पत्नी सोवरन दुबे, कचेरेधर्मा साहू ने बताया कि मंगलवार की दोपहर २ बजे भदौरा हार गेहूं के खेत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग का धुआं आसमान जाता देख खेतों पर काम कर रहे किसान और ग्रामीण एकत्र हुए। उन्होंने आग को रोकने के लिए ट्रैक्टर से जुताई और बोर के साथ कुुआं पर रखे बिजली पंपों को चलाया। इसके साथ ही आग की सूचना टीकमगढ़ फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही देर में पहुंची फायर ब्र्र्रिगेड ने आग को बुझाने का कार्य किया।
पांच एकड में खड़ी फसल आग से हुई खाक
गनेशगंज सरपंच प्रभू रैकवार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर अस्तौन के भदौरा हार गेहूं के खेत में आग लग गई। आग देखते ही देखते पांच एकड़ में पहुंच गई। थोड़े से समय में आग ने पांच एकड़ की गेहंू फसल को राख कर दिया है। किसान को ७० से ८० क्विंटल का नुकसान बताया जा रहा है। किसानों का कहना था कि आग को समय पर नहीं बुझाते तो पूरा हार आग की चपेट में आ जाता। कुछ ही देर में फायर ब्र्रिगेड पहुंची। ट्रैक्टर और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग को बुझा दिया गया है।