राशन लेने पहुंचे उपभोक्ता
47 प्रतिशत आधार सीडिंग शेष और ९ फीसदी नहीं हो रहा राशन वितरण
टीकमगढ़.जिले में तीन साल पहले पीडीएस राशन की काला बाजारी रोकने आधार सीडिंग और मोबाइल फीडिंग का कार्य शुरू हुआ था। लेकिन आज तक यह कार्य ५३ फीसदी ही हो पाया हैं। इस कार्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों और विक्रेताओं दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण राशन काला बाजारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं।
टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा और जतारा ब्लॉक में ३७५ राशन दुकानें संचालित हो रही हैं। उन दुकानों में २ लाख १४ हजार ८४३ परिवार दर्ज हैं। उन परिवारों के ९ लाख ९४ हजार ३५२ सदस्यों को राशन देने की जिम्मेदारी खाद्य विभाग की हैं। विक्रेताओं द्वारा पीडीएस में की जाने वाली काला बाजारी को रोकने आधार सीडिंग और मोबाइल फीडिंग करने के निर्देश दिए थे। आनन-फानन में खाद्य विभाग ने ५३ फीसदी उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग करवा लिए, लेकिन बाकी ४७ फीसदी उपभोक्ता बगैर आधार सीडिंग के हैं। वहीं ९ फीसदी राशन वितरण हर महीने नहीं हो रहा हैं।
३१ मई २०२३ तक आधार सीडिंग कराने का दिया था लक्ष्य
राशन कार्ड परिवारों को मोबाइल आधार सीडिंग अनिवार्य की गई है। इसके लिए कई महीने से लगातार लक्ष्य पूर्ण करने का प्रयास जारी हैं। हालांकि इस काम में विलंब हो रहा है। उपभोक्ताओं के रूचि नहीं लेने से अब तक जिले में ५३ प्रतिशत आधार सीडिंग हो पाया है। जबकि शासन ने 31 मई २०२३ तक इसे शत प्रतिशत करानेे का लक्ष्य तय किया था।
९ फीसदी वितरण नहीं हो रहा राशन
खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में ९१ फीसदी राशन वितरण हर महीने वितरण हो रहा हैं। बाकी ९ फीसदी राशन बच रहा हैं, लेकिन वह दुकानों के स्टॉक में नहीं हैं। ५ फीसदी राशन उपभोक्ता वन नेशन वन कार्ड के तहत दिल्ली, भोपाल,, जबलपुर, ग्वालियर के साथ अन्य स्थानों से राशन ले रहे हैं। अभी तक जिले में ५३ फीसदी आधार सीडिंग और ९७ फीसदी मोबाइल फीडिंग हो गई हैं।
फैक्ट फाइल
3500- हजार क्विंटल अनाज का वितरण हर महीने
31248 - हजार क्विंटल गेहूं
19663 -हजार क्विंटल चावल
212 - हजार क्विंटल शक्कर
1838 - हजार क्विंटल नमक
स्थान कार्ड संख्या
टीकमगढ़ जनपद पंचायत ४९६५७
बल्देवगढ़ जनपद पंचायत ४९६५०
जतारा जनपद पंचायत ५०२५७
पलेरा जनपद पंचायत ४२४२७
नगरपालिका टीकमगढ़ १०४५१
बड़ागांव धसान नगर परिषद १६१०
बल्देवगढ़ नगर परिषद १८३०
जतारा नगर परिषद २५७८
कारी नगर परिषद २४१२
खरगापुर नगर परिषद २४०२
लिधौरा खास नगर परिषद २०२१
पलेरा नगर परिषद ३०१०
जिले में अभी तक ५३ फीसदी आधार सीडिंग हो पाई हैं। हर महीने ९१ फीसदी राशन वितरण हो रहा हैं। ५ फीसदी वन नेशन वन कार्ड के तहत राशन उपभोक्ता ले रहे हैं। अगर उपभोक्ताओं द्वारा आधार सीडिंग नहीं कराई गई तो उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा। आधार सीडिंग और मोबाइल फीडिंग कराने का कार्य किया जाएगा।
ललित मेहरा प्रभारी खाद्य अधिकारी टीकमगढ़।