आवंटित राशन दुकानों
समिति प्रबंधकों ने विज्ञप्ति निरस्त करने एसडीएम को दिया ज्ञापन
टीकमगढ़. बल्देवगढ़ क्षेत्र की १६ राशन दुकानों का आवंटन करने के लिए राजनैतिक लोगों को लाभ देने गोपनीय तरीके से विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है। विज्ञप्ति को निरस्त और जांचकर दोषियों पर कार्रवाई कराने की मांग को लेकर समिति प्रबंधकों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में ईधन आपूर्ति सहकारी समिति बल्देवगढ़, नागरिक सहकारी समिति भेलसी, खरउआ बाबा महिला स्वसहायता समूह, जय माता महिला स्वसहायता समूह, बगाज माता स्व सहायता समूह, रामराजा स्व सहायता समूह के प्रबंधकों ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय (खाद्य विभाग) के पत्र क्रमांक / १२/ सात/ २०२४/६३२ दिनांक ८ अक्टूबर २०२४ को संचालित ८०० से अधिक हितग्राही वाली शासकीय उचित मूल्य दुकानों का विभाजन गोपनीय तरीके से बल्देवगढ कनिष्ठ अधिकारी द्वारा कुछ सेवा सहकारी समिति को लाभ दिलाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसको लेकर आपत्ति दर्ज करके इस विज्ञप्ति को निरस्त कर पुन: विज्ञप्ति जारी करने की मांग की गई है। उनका कहना था कि कनिष्ठ अधिकारी ने मनमानी के चलते १६ राशन दुकानों को दो निजी संस्थाओं लाभ पहुंचाने की बात कही गई है। खरगापुर पूर्व विधायक राहुल सिंह का कहना था कि जिला खाद्य अधिकारी प्रभारी एवं बल्देवगढ़ कनिष्ठ खाद्य अधिकारी ललित मेहरा को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मप्र संयुक्त संचालक शशांक मिश्रा द्वारा खाद्य विभाग में की जाने वाली लापरवाही को लेकर ९ अक्टूबर को तत्काल प्रभाव से जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय को सागर संलग्न किया गया था, उसके बाद भी राशन दुकान आवंटन में मनमानी की जा रही है। उसके बावजूद कलेक्टर द्वारा रिलीव नहीं किया गया है। जिसकी जांच होनी चाहिए और शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की जाएगी। मामले को लेकर कलेक्टर अवधेश शर्मा और प्रभारी खाद्य अधिकारी एवं बल्देवगढ़ कनिष्ठ अधिकारी ललित मेहरा को फोन लगाया गया, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
इनका कहना
यह गंभीर मामला है, मामले की जांच करवाने के लिए कलेक्टर को निर्देशित करते है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कमिश्नर सागर।