टीकमगढ़

कुंडेश्वर धाम में जमकर चले लात-घूंसे, 6-8 लोगों ने शख्स को लौटा-लौटकर पीटा

Kundeshwar Dham Fight Video : कुंडेश्वर धाम में दो पक्षों के बीच दे-दनादन। परिसर में जमकर चले लात-घूंसे। सावन के आखिरी सोमवार का बताया जा रहा मामला। जांच में जुटी पुलिस।

less than 1 minute read
कुंडेश्वर धाम में जमकर चले लात-घूंसे (Photo Source- Viral Video Screenshot)

Kundeshwar Dham Fight Video : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले शिव धाम कुंडेश्वर मंदिर परिसर में सावन के आकिरी सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने का मामला सामने याया है। घटना में एक युवक को करीब 6 से 8 लड़कों ने जमकर पीटा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जिसके बाद पुलिस भी मामले को लेकर एक्टिव हो गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, एक साथ लगभग 6-7 युवक एक व्यक्ति को घेरकर बुरी तरह मार रहे हैं। पहले उस युवक ने भी लड़कों के साथ मारपीट की। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुंडेश्वर मंदिर परिसर की है।

ये भी पढ़ें

शाही अंदाज में भक्तों का हाल जानने निकले बाबा जागनाथ, अघोरी शिव की झांकी का दिखा खास आकर्षण

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से देख रही है। वहीं, कोतवाली पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अबतक ये पता नहीं चल सका है कि, आखिर विवाद का कारण ख्या था। पुलिस अधिकारी इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अबतक कोई शिकायत नहीं हुई

कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के अनुसार, मारपीट का एक घटनाक्रम तो सोशल मीडिया के माध्यम स सामने आया। हालांकि, इस मामले में अबतक दोनों पक्षों से कोई शिकायत सामने नहीं आई है। फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की में जुटी हुई है।

Published on:
05 Aug 2025 02:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर