Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इधर, सरकार लाड़ली बहनों को 10 से 15 हजार रुपए महीना दिलाने की योजना बना रही है।
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 15वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक में बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। टीकमगढ़ में आयोजित 'रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव' में सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब लाड़ली बहनें 10 से 15 हजार रुपए महीने कमा सकेंगी। इसके लिए हम योजना बनाने जा रहे हैं।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट्स में लाड़ली बहनों को 10-15 हजार रुपए महीने मिले। इसके लिए सरकार उन्हें ट्रेनिंग देने की योजना बना रही है। टीकमगढ़ में सीएम डॉ मोहन यादव 'रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सहित कई अन्य नेता शामिल थे।
संबोधन करते हुए डॉ सीएम मोहन यादव ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट्स में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को 10-15 हजार रुपए महीने मिले। इसके लिए सरकार की ओर से ट्रेनिंग देने की योजना बनाई जा रही है। सीएम ने कहा कि 25 हजार से ज्यादा जगहों पर लाड़ली बहन योजना 1250 रुपए की राशि और रक्षाबंधन के शगुन की 250 रुपए की राशि एक साथ भेजी जा रही है। टीकमगढ़ में 2 लाख 11 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में पैसे आएंगे।