MP News: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में आदिवासी की जमीन फर्जी तरीके से किसी दूसरे संस्थान के नाम से करा दी गई।
MP News: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में आदिवासी की जमीन फर्जी तरीके से शिक्षा समिति के नाम दर्ज कराने का मामला सामने आया है। जिसमें दो एकड़ के करीब जमीन नाम करने की अनुंशसा पटवारी के द्वारा की गई है।
जांच में सामने आया कि तहसीलदार ने इस जमीन को वापस भू-स्वामी के नाम दर्ज करने की अनुशंसा की है तो फर्जी आदेश पर जमीन को जनसेवा शिक्षा समिति के नाम दर्ज करने वाले पटवारी के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही है। फर्जीवाड़ा करने वाला पटवारी अब रिटायर हो चुका है।
दरअसल, पृथ्वीपुर में फर्जी तरीके से एक आदिवासी की जमीन जनसेवा शिक्षा समिति के नाम पर ट्रांसफर की गई थी। इस मामले में कला कुशवाहा ने जिला प्रशासन के साथ सीएम तक की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से यह मामला प्रशासन के पास आने पर पृथ्वीपुर एसडीएम सतीश वर्मा ने इसकी जांच तहसीलदार को दी थी। जांच पूरी होने के बाद तहसीलदार ने अपना प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा था।
फर्जी आदेश पर पटवारी के द्वारा फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट एसडीएम को दी है। इसके बाद एसडीएम ने इसका पूरा प्रकरण कलेक्टर को भेज दिया है। साथ ही मामले की कार्रवाई की जाएगी।