टीकमगढ़

’23 मीटर’ चौड़ी होगी सड़क, PWD ने शुरु किया सर्वे

MP News: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरु किया जाएगा।

less than 1 minute read
Dec 06, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर के निर्माण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सर्वे कार्य शुरु कर दिया। अभी सड़क के नाप-तौल का काम किया जा रहा है।

23 चौड़ी होगी सड़क

शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क ने नाप-तौल का काम शुरु कर दिया। सड़क की चौड़ाई 23 मीटर निर्धारित की गई है। इसी के आधार पर नक्शा और आगे कार्य तय किया जा सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक, प्रशासन की अनुमति मिलते ही 23 मीटर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरु कर दिया जाएगा। बाइपास से रेलवे स्टेशन मार्ग व्यस्ततम सड़कों में से एक है। इस मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क चौड़ीकरण के बाद मार्ग में जाम से राहत मिलेगी। नप्ती पूरी हो जाने के बाद एक रिपोर्ट तैयारी होगी। जिसे प्रशासन को सौंपकर अनुमति ली जाएगी।

इधर, ओरछा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की। यहां पर ग्राम बनगांय हार से प्रशासन ने 10 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। इस जमीन की कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। यहां पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पक्के निर्माण किए जा रहे थे।

तहसीलदार सुनील वाल्मीकि ने बताया कि बनगांय हार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायतें सामने आई थी। ऐसे में कलेक्टर ने इसे हटाने के निर्देश दिए थे। इस पर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से सख्ती से कार्रवाई करते हुए यहां से 10 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है।

Published on:
06 Dec 2025 05:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर