टीकमगढ़

पीडीएस दुकानों को नहीं मिल रहा पर्याप्त आवंटन

टीकमगढ़ राशन दुकान

3 min read
May 15, 2024
टीकमगढ़ राशन दुकान

हर महीने प्रत्येक दुकान पर १०० से अधिक उपभोक्ता हो रहे अनाज से वंचित

टीकमगढ़. जिले के सहकारी राशन दुकान संचालकों को पर्याप्त राशन का अवंटन नहीं मिल रहा है। आवंटन कम होने से कई गांव और दुकानों के उपभोक्ता राशन लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में बाकी है। जिसकी मांग खाद्य कनिष्ठ अधिकारियों से की जा रही है। लेकिन उनके द्वारा आवंटन बढ़ाने का कार्य नहीं किया जा रहा है। पिछले महीने का राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को अगले महीने में दिया जा रहा है।

टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा और जतारा ब्लॉक में ३७५ राशन दुकानें संचालित हो रही है। इन दुकानों में २१८४६८ राशन कार्ड धारी परिवार दर्ज है। एक महीने में उनके लिए ३५ लाख क्विंटल गेहूं और चावल का वितरण किया जा रहा है, लेकिन राशन दुकानदारों को पूरा राशन नहीं देने से हर महीने प्रत्येक दुकान पर १०० से अधिक उपभोक्ता राशन से वंचित है। जिसके कारण प्रत्येक राशन दुकान पर २० से अधिक शिकायतें दर्ज हो रही है। जिसके निराकरण में विक्रेताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राशन कार्ड धारियों के अनुसान नहीं मिल रहा आवंटन
बल्देवगढ़ ब्लॉक वैसा राशन दुकान संचालक आशीष तिवारी ने बताया कि हर महीने १२ क्विंटल से अधिक राशन कम दिया जा रहा है। जिसके कारण ६० से ७० उपभोक्ता राशन के लिए बाकी रहते है। उनके लिए राशन की मांग की जाती है, लेकिन अतिरिक्त आवंटन नहीं दिया जाता है। जतारा ब्लॉक के खेरा राशन दुकान संचालक अजय यादव ने बताया कि पीओसी मशीन में दर्ज उपभोक्ताओं के लिए ८० क्विंटल राशन लगता है, लेकिन खाद्य कनिष्ठ अधिकारी द्वारा ७० क्विंटल अनाज दिया जा रहा है। जिसकी पूर्ति नहीं हो पाती है। आवंटन बढ़ाने के लिए पत्र भी दिए जाते है, लेकिन उनके द्वारा आवंटन नहीं बढ़ाया जाता है।

नहीं मिल रहा राशन
जतारा ब्लॉक के बिलगाएं निवासी प्राण आदिवासी, कनई आदिवासी, श्री आदिवासी ने बताया कि अप्रेल का राशन नहीं मिला था। अप्रेल का राशन मई में मिलेगा। विक्रेता द्वारा बताया गया कि आवंटन कम आने से कई उपभोक्ता छूट गए थे। जिसके कारण उन्हें अप्रेल का मई में राशन लिया जाता है। उपभोक्ताओं का कहना था कि समय पर राशन नहीं मिलने से खरीदना पड़ता है।

राशन के लिए लगाते है चक्कर, दुकान रहती है खाली
कुर्राई निवासी तुलाराम रजक, देवेंद्र विश्वकर्मा, सविता, कामता विश्वकर्मा ने बताया कि राशन दुकान में राशन नहीं है। दुकान खाली पड़ी है। आवंटन कम आने से पहले आने वाले उपभोक्ताओं को वितरण कर दिया है। जिसके कारण कई उपभोक्ता छूट गए है। अब अलगे महीने राशन मिलेगा।

आवंटन आ रहा कम
खेरा निवासी उपभोक्ता मनोहर रैकवार, रामप्रसाद रैकवार ने बताया कि पहले हर महीने राशन मिल जाता था, लेकिन कुछ महीनों से पिछले महीने का अगले महीने राशन दिया जा रहा है। विक्रेता द्वारा बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग द्वारा हर महीने आवंटन कम दिया जा रहा है। जिसके कारण राशन कम पड़ जाता है।

कई दुकानों पर हो रही लापरवाही
जिले में राशन वितरण व्यवस्था को लेकर लापरवाही वरती जा रही है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को मापदंड के अनुसार राशन का वितरण नहीं हो रहा है। मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान संचालक गेहूं वितरण में हेरफेर कर रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को बाजार से गेहूं खरीदने मजबूर होना पड़ता है। उपभोक्ताओं की माने तो राशन दुकान में गेहूं का आवंटन न होना बताकर गेहूं के चावल का वितरण किया जाता है।
फैक्ट फाइल
३७५ जिले में राशन दुकानें
२१८४६८ राशन कार्ड परिवार
९९३०३३९ उपभोक्ता
३५०० हजार क्विंटल अनाज का वितरण हर महीने
31248-क्विंटल गेहूं
19663- क्विंटल चावल
212-क्विंटन शक्कर
1838-क्विंटल नमक

पीओसी मशीने में राशन का स्टॉक बना हुआ है। इस कारण से उन राशन दुकानों को राशन का आवंटन उसी के अनुसार दिया जा रहा है। जिन राशन दुकानों पर स्टॉक के अनुसार राशन नहीं है। उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ललित मेहरा, जिला खाद्य अधिकारी टीकमगढ़

Published on:
15 May 2024 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर