
सुकरतखेरा प्राथमिक शाला की शिक्षण व्यवस्था
टीकमगढ़ बल्देवगढ़ विकासखंड क्षेत्र के हटा संकुल केंद्र का एरोरा गांव के सुकरतखेरा प्राथमिक शाला की शिक्षण व्यवस्था चौपट होती जा रही है। एक सप्ताह से शिक्षक स्कूल बच्चों को पढ़ाने नहीं पहुंच रहे है। बच्चे दोपहर एक बजे तक इंतजार करते करते वापस मायूस होकर लौट रहे है। जिसकी शिकायत संकुल में की गई, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है।
शनिवार को शिक्षकों का इंतजार कर रहे बच्चों का बंद स्कूल के सामने का एक वीडियो आया है। उस समय ११:५२ बजे दिखाई दे रहा है। वीडियो में बच्चों का कहना है कि सुकरतखेरा में दो शिक्षक पदस्थ है। लेकिन दोनों में से एक भी शिक्षक बच्चों को पढ़ाने नहीं आ रहे है। एक सप्ताह से वापस लौट रहे है। स्कूल में ताला लटका हुआ है। शिकायत भी किससे करें।
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। अभिभावकों में नाराजगी है कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर लापरवाही पर ध्यान नहीं दे रहे। एक सप्ताह से स्कूल में ताला लटका होने के बावजूद न तो वैकल्पिक व्यवस्था की गई और न ही कारण स्पष्ट किया गया।
सुकरतखेरा स्कूल में शिक्षक नहीं पहुंच रहे है। इसका वीडियो सामने आया है। शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
14 Dec 2025 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
