टीकमगढ़

पृथ्वीपुर सहकारी शाखा प्रबंधक ने संस्था के चैकों में की छेड़छाड़

पृथ्वीपुर शाखा में जांच करने पहुंची टीम

1 minute read
Mar 28, 2025
पृथ्वीपुर शाखा में जांच करने पहुंची टीम

कार्यकाल की जांच के लिए उप आयुक्त ने बनाई दो सदस्यी टीम

टीकमगढ़. जिले की सहकारिता विभाग में अनियमितताओं की शिकायतें और जांचे बढ़ती जा रही है। ऐसा ही मामला पृथ्वीपुर शाखा प्रबंधक का आया है। वहां के प्रबंधक ने संस्था के चैकों में छेड़छाड की और राशि हड़पने की शिकायत की गई है। इस मामले की जांच के लिए उप आयुक्त ने दो सदस्यी टीम का गठन कर सात दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन देने के आदेश जारी किए है।


शिकायत में विरौरा खेत निवासी मुकेश सिंह दांगी ने बताया कि जिला केंद्रीय बैंक मर्यादित टीकमगढ़ शाखा पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी के शाखा प्रबंधक संजय अग्निहोत्री है। उनके द्वारा संस्था के चैकों में अनाधिकृत रूप से छेड़छाड एवं कूट रचना कर राशि को हड़पने और विरौराखेत संस्था में विक्रेता रमेश याद और भृत्य गुलझारी कडऱे को दिए गए चैकों में भी अनियमितताएं की गई है। इनकी शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच टीम को बनाया है।

दो सदस्यी टीम का हुआ गठन
सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पृथ्वीपुर शाखा प्रबंधक संजय अग्निहोत्री द्वारा वित्तीय मामले में अनियमितताएं की गई है। शाख प्रबंधक पर कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी गई थी। शिकायत के आधार पर उप आयुक्त सहकारिता टीकमगढ़ ने २० मार्च को सहकारिता विस्तार विकासखंड पृथ्वीपुर आलोक नायक और सहकारी निरीक्षक मधुर मिश्रा को जांच टीम में नियुक्त किया गया है। सहकारिता उप आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए मामले की जांच सात दिनों के अंदर पूरी कर विभाग में प्रतिवेदन जमा करें।

इनका कहना
पृथ्वीपुर शाखा प्रबंधक ने चैकों में ओवर राइटिंग की है। उस शिकायत की जांच के लिए सहकारी बैंक शाखा पृथ्वीपुर में जांच करने के लिए आए है। शाखा प्रबंधक ने अभी रिकॉर्ड नहीं दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
मधुर मिश्रा, निरीक्षक सहकारिता, जांच अधिकारी टीकमगढ़।

Published on:
28 Mar 2025 11:17 am
Also Read
View All

अगली खबर