तहसील पहुंचे कलेक्टर
टीकमगढ़ नवीन तहसील कार्यालय दिगौड़ा में मंगलवार सुबह 11.15 बजे कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय पहुंचे। उनके आगमन पर तहसील कार्यालय के मीटिंग हॉल में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक एवं जनसुनवाई आयोजित की। कलेक्टर ने करीब दो घंटे से अधिक समय तहसील क्षेत्र की समस्याएं सुनी। बीते कई वर्षों में किसी भी कलेक्टर ने समय दिया है।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना। उन्हें अपनी डायरी में दर्ज किया और कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को तत्काल फ ोन कर मौके पर ही समाधान कराया। कलेक्टर ने बताया कि भोपाल से आदेश जारी कर वृंदावन ग्राम को दिगौड़ा पंचायत में शामिल कर दिया गया है।
इससे पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। यहां के लिए पुरानी पुलिस चौकी पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण, पुराने तहसील भवन में पुस्तकालय संचालन, पुराने कांजी हाउस पर सामुदायिक भवन निर्माण, पंचायत क्षेत्र में सीसी सडक़ों का निर्माण, सभी वार्डों की नालियों को अंडरग्राउंड किया जाएगा, कस्बे की समस्याओं पर भी हुआ विचार, बैठक में नागरिकों ने बिजली खंभों पर स्ट्रीट लाइट, प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, कचरा उठाने की नियमित व्यवस्था, नालियों की साफ सफ ाई की मांग रखी।
वरिष्ठ समाजसेवी रमाशंकर पस्तोर और बद्री प्रसाद दुबे की मांग पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अब दिगौड़ा तहसील में प्रत्येक बुधवार को एसडीएम लिंक कोर्ट का आयोजन किया जाएगा। इससे दिगौड़ा एवं मोहनगढ़ तहसील क्षेत्र के नागरिकों को न्यायिक कार्यों के लिए राहत मिलेगी।
तहसील क्षेत्र की सभी शासकीय जमीनों पर वर्षों से फैले अतिक्रमण को हटाया जाएगा। तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि अतिक्रमण से संबंधित पूरी जानकारी तत्काल एकत्र की जाए। इसके साथ ही कहा कि निर्माणाधीन गोशाला जनवरी महीने के अंत तक संचालन किया जाएगा।
नल जल योजना के अधूरे कार्यों को लेकर कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 26 जनवरी तक सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। जिससे आमजन को पेयजल संकट से राहत मिल सके। साथ ही डिग्री कॉलेज व कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा जाएगा। घुसयाना मोहल्ले में लंबे समय से सडक़ पर पानी भराव की समस्या को लेकर कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को तत्काल सडक़ निर्माण कराने के निर्देश दिए।
डिग्री कॉलेज एवं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पंचायत का दर्जा, खुले में बिकने वाली मांस मुर्गा दुकानों को कस्बे से बाहर स्थानांतरित करना, बीज गोदाम सोसायटी के पास लगने वाली अवैध बकरा मंडी हटाना, क्षतिग्रस्त मार्गों पर सीसी रोड निर्माण, कन्या हाईस्कूल में नियमित प्राचार्य की नियुक्ति, राशन वितरण में हो रही धांधली पर रोक, सभी शासकीय जमीनों से अतिक्रमण हटाने की मांग, इनमें से कई मांगों का तत्काल निराकरण किया गया।