पुलिस थाना पहुंचे कथन देने
७ फरवरी को भूख हड़ताल और अमरण अनशन पर बैठेंगे
टीकमगढ़. निवाड़ी जिले का दयरा बढ़ाने के लिए परिसीमन किया जा रहा है। उसमें दिगौड़ा और मोहनगढ़ तहसील के गांवों को जोड़ा जा रहा है। इसके विरोध में कस्बा के लोगों ने पुलिस थाना दिगौड़ा में कथन दर्ज कराए और लाउड स्पीकर से ग्रामीण क्षेत्र में विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन को चेतावनी दी जा रही है कि इस प्रक्रिया को रोका जाए। अगर नहीं रोका तो जनता सडक़ पर उतरेगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी। सोमवार को गांव में विरोध किया जा रहा है और मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद ७ फरवरी को भूख हड़ताल और अमरण अनशन पर बैठेंगे।
पुलिस थाना में कथन देने पहुंचे और बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि निवाड़ी जिले का दायरा बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा परिसीमन कराया जा रहा है। इस परिसीमन में टीकमगढ़ जिले की दिगौड़ा और मोहनगढ़ तहसील के ग्रामों को सम्मिलित किया जा रहा है। तहसील दिगौड़ा से टीकमगढ़ जिला मुख्यालय की दूरी 2४ किमी है और टीकमगढ़ आने जाने के लिए पर्याप्त साधन है। जबकि दिगौड़ा से निवाड़ी मुख्यालय की दूरी 60 किमी है और आने जाने के साधनों का अभाव है। जिससे दिगौड़ा क्षेत्र के ग्रामों की जनता को आने जाने में परेशानी होगी।
लोगों ने बताया कि टीकमगढ़ जिले कि दिगौड़ा तहसील के किसी भी गांव को निवाड़ी जिले में सम्मिलित नहीं किया जाए, नहीं तो दिगौड़ा तहसील की जनता द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तहसील कार्यालय में कलेक्टर के नाम आवेदन दिया जाएगा और दिगौड़ा तहसील के ग्रामों को निवाड़ी जिले में जोड़े जाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रमोद यादव, समाजसेवी रमाशंकर पस्तोर, भगवान सिंह बुंदेला, विष्णु राय, लोकेंद्र बुंदेला, विनोद सेन, विष्णु तिवारी, अजय चौबे, अनिल जैन, सत्येंद्र जैन, अशोक जैन, घनेन्द्र सिंह, रविंद्र चतुर्वेदी, रमसू घोष रहे।
ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा विरोध
सोमवार की दोपहर कस्बा के समाजसेवी रमाशंकर पस्तोर ने लाउडस्पीकर से लोगों को बताया है कि यदि टीकमगढ़ जिले की दिगौड़ा तहसील के ग्रामों को निवाड़ी जिले से जोड़ा जाता है, तो हम लोगों द्वारा इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिगौड़ा तहसील को टीकमगढ़ जिले से अलग न किया जाए। उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से बताया कि मंगलवार को तहसील कार्यालय में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें भारी संख्या में दिगौड़ा तहसील के लोग शामिल होकर विरोध प्रदर्शन करें। यदि दिगौड़ा तहसील के ग्रामों को टीकमगढ़ जिले से अलग किया जाता है तो इसके लिए7 फ रवरी की दोपहर एक बजे से वह क्षेत्र की जनता के साथ भूख हड़ताल और आमरण अनशन पर बैठेंगे।