कुड़ीला. नल जल योजना में ठेकेदारों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। योजना से गांव में पानी मिले न मिले यह दूर की बात है, लेकिन योजना के तहत किए गए काम से पूरा गांव परेशान है। ठेकेदार द्धारा एक माह पहले बनाए गए बाल्ब के चैंबरों को खुला छोड़ दिया […]
कुड़ीला. नल जल योजना में ठेकेदारों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। योजना से गांव में पानी मिले न मिले यह दूर की बात है, लेकिन योजना के तहत किए गए काम से पूरा गांव परेशान है। ठेकेदार द्धारा एक माह पहले बनाए गए बाल्ब के चैंबरों को खुला छोड़ दिया गया है। ऐसे में आवागमन प्रभावित हो रहा है।
नल-जल योजना के तहत बीच सड़क से डाली गई पाइप लाइन से जहां महीनों लोग परेशान रहे तो अब यहां पर बने चैंबर परेशानी का सबब बन गए हैं। पूरे गांव में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर ठेकेदार द्धारा चैंबर बनवाए गए हैं। इन चैंबरों को बनाने के बाद इन्हें ढका नहीं गया है। ऐसे में सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। सड़क के बीचों-बीच बने इन चैंबरों में वाहन फंस रहे तो छोटे बच्चे भी गिर रहे हैं।
वहीं योजना के तहत डाली गई लाइन से लोगों के घरों में पानी भी नहीं पहुंच रह है। जैन बस्ती की कुसुम देवी लोधी, सिया लोधी, कल्पना जैन, पार्वती विश्वकर्मा, सोना जैन ने बताया की हमारे मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है। ठेकेदार द्वारा नलों में टोटियां भी नहीं लगाई गई है। ऐसे में कई जगहों पर पानी बर्बाद हो रहा है। लोगों ने इसमें सुधार कार्य कराने की मांग की है।