खोदकर छोड़ दिया जल जीवन मिशन की पाइप लाइन का कार्य
निकलने में मोहल्ला वासियों को हो रहे परेशानियां, शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई
टीकमगढ़. बल्देवगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत फुटेर चक्र एक में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन को बिछाया जा रहा है, लेकिन १५ दिनों से काम बंद है। जहां से मोहल्ला वासियों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने खोदी गई नाली का पुराव कराने की मांग संबंधित विभाग और जिला प्रशासन से की है।
फुटेर चक्र एक निवासी तुलाराम विश्वकर्मा,रामप्रसाद लोधी, द्वारका वैध, बालाराम रजक ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप बिछाने नाली के लिए सीसी सडक़ तोड़ी जा रही है। लेकिन काम को अधूरा छोड़ दिया है। जहां से स्थानीय लोगों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना था कि ठेकेदार की मनमानी दुर्घटना का कारण बन सकती है। चालू रोड पर नाली खोदने से मोहल्ला के लोगों का निकलना बंद हो गया है। घर पर वाहन लाने और ले जाने में परेशान होना पड़ रहा है।
१५ दिनों से बंद है कार्य
ग्रामीणों ने बताया कि फुटेर चक्र एक में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। गांव की सडक़ों को तोड़ दिया है, लेकिन ठेकेदार १५ दिनों से काम बंद किए है। ग्रामीणों का कहना था चालू रोड का कार्य जल्द किया जाए। जिससे आमजनों को परेशान नहीं होना पड़े। पीएचई विभाग के इंजीनियर अरविंद्र सिंह ने बताया कि फुटेर चक्र एक में जल जीवन मिशन के तहत कार्य चल रहा है। पाइप लाइन के लिए खुदाई चालू है, लेकिन यह पता नहीं है कि कितनी लागत का है। लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। इसके साथ ही नाली पुराव में लापरवाही की जा रही है।
इनका कहना.
जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। एक तरफ की सडक़ को बंद करके कार्य किया जाएगा। इसके बाद मुख्य सडक़ प्रधानमंत्री सडक़ योजना की है। उस विभाग से अनुमति लेकर कार्य किया जाएगा।
आरके रावत, एसडीओ, पीएचई विभाग टीकमगढ़।