बड़ागांव धसान. नगर परिषद सीएमओ का अध्यक्ष एवं उसके ससुर के साथ चल रहा विवाद अब कमिश्नर कार्यालय तक पहुंच गया है। अध्यक्ष और उनके ससुर द्वारा कमिश्नर से की गई शिकायत के बाद, कमिश्नर ने नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक को पत्र लिखकर सीएमओ को हटाने के लिए मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।
जांच कर सीएमओ को हटाने के लिए संयुक्त संचालक को लिखा पत्र
बड़ागांव धसान. नगर परिषद सीएमओ का अध्यक्ष एवं उसके ससुर के साथ चल रहा विवाद अब कमिश्नर कार्यालय तक पहुंच गया है। अध्यक्ष और उनके ससुर द्वारा कमिश्नर से की गई शिकायत के बाद, कमिश्नर ने नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक को पत्र लिखकर सीएमओ को हटाने के लिए मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।
नगर परिषद में पिछले एक पखवाड़े से प्रभारी सीएमओ दिलीप पाठक एवं अध्यक्ष भारती प्रजापति के ससुर रामदयाल प्रजापति के बीच जमकर विवाद चल रहा था। इस विवाद के बाद जहां दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी तो सीएमओ का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अध्यक्ष के ससुर रामलाल प्रजापति के हाथ-पैर काटने की धमकी दी थी। थाने तक पहुंचे विवाद के साथ ही इस मामले में अध्यक्ष भारती प्रजापति एवं उनके ससुर रामदयाल प्रजापति ने कमिश्नर से शिकायत की थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र ङ्क्षसह रावत ने संयुक्त संचालक को इस पूरे मामले की जांच करने एवं सीएमओ को हटाने के लिए पत्र लिखा है।
लगे भ्रष्टाचार के आरोप
सागर कमिश्नर रावत द्वारा जेडी को लिखे पत्र में बताया गया है कि अध्यक्ष भारती प्रजापति ने प्रभारी सीएमओ दिलीप पाठक पर अधिकारिता विहीन भुगतान करने, सामग्री क्रय में अनियमितताएं करने, नामांतरण में देरी, राजस्व वसूली, भवन निर्माण की अनुमति में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। वहीं रामदयाल प्रजापति द्वारा उन्हें धमकी देने और जाति सूचक शब्दों का उपयोग करने की शिकायत की गई है। इस पर कमिश्नर ने मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र ङ्क्षसह रावत ने संयुक्त संचालक को इस पूरे मामले की जांच करने व सीएमओ को हटाने पत्र लिखा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
&इस मामले की जांच के लिए सोमवार को टीम भेजी जाएगी। जांच के बाद पूरा प्रतिवेदन कमिश्नर को सौंपा जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
- राजेश श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन
विभाग, सागर।