टीकमगढ़

सोने चांदी के दाम बढऩे से शादी की खुशियां पड़ी फीकी

ज्वैलर्स की दुकान।

2 min read
Feb 16, 2025
ज्वैलर्स की दुकान।

हर महीने बढ़ रहे सोने चांदी के दाम, विवाह घर का गड़बडाने लगा बजट

टीकमगढ़. शादी समारोह में खाने पीने के सामान के बढ़ते दामों से लोग पहले से ही परेशान थे, अब सोने चांदी के भाव में तेजी आने से शादी वाले घरों का बजट बिगड़ता नजर आ रहा है। पिछले महीने ८३ हजार रुपए प्रति १० ग्राम था, जो कुछ दिनों में बढकर ८८३०० रुपए प्रति १० ग्राम पर पहुंच गया है। पिछले 15 दिनों में सोने के दामों में करीब ५ हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। शादी के सीजन में सोना चांदी के भाव बढऩे का असर ग्राहकों पर पड़ रहा है।
सोने चांदी की बढ़ती कीमतों ने उन माता पिता के अरमानों पानी फेर दिया है, जो विवाह में अपनी बहू और बेटी को सोने के आभूषणों लादना चाहते थे। वे अब अपनी भावनाओं पर लगाम लगाने को मजबूर है। इनकी बढ़ती महंगाई से उनका बजट गड़बड़ा गया। सोने के भाव इन दिनों ८८ हजार ३०० रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
रामसिंह कुशवाहा, नाथूराम अहिरवार और भोले रैकवार ने बताया कि फरवरी और अगले महीने विवाह कार्यक्रम है। सबसे बड़ा बजट सोने चांदी का रखा जा रहा है। अतिथियों को भोजन खिलाने के लिए जो बजट था, वह भी बिगड़ गया है।

उन्होंने बताया कि दीवाली और और शादीके समय सोने की कीमतों में इजाफा होता था, इसमें भी इतना उछाल नहीं आता था। पिछले दो तीन सालों में सोने के दामों में अनिश्चिता बनी है, किसी भी दिन भाव बढ़ जाते है। अक्टूबर महीने में १० हजार रुपए कम था, आज १० हजार रुपए अधिक हो गया है। जिन्होंने पहले खरीदी कर ली थी, वह फायदे में रहे। वर्तमान में जिन लोगों के शादी कार्यक्रम है। उन्हें बजट को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। ज्वैलर्स दुकानदारों ने बताया कि सोने के जेवर भाव ८०३०० रुपए प्रति १० ग्राम है।

वर्ष कीमत
वर्ष 2022 - 51500
वर्ष 2023 - 62100
वर्ष 2024 - 80100
वर्ष 2025 - 8८३००

इनका कहना
सोने के दामों में आई तेजी के बाद जिन परिवारों में शादी है उनका बजट बिगड़ रहा है। ऐसे में लोग दाम बढऩे पर कम वजन के गहनों की खरीद कर रहे है। इस स्थिति में दाम बढऩे से लोग गहने खरीदने के लिए पहले के मुकाबले कम रुपए खर्च कर रहे है। इतना ही नहीं, लोग ठोस गहनों की जगह पर हल्के गहने ले रहे है, ताकि शादी में जेवर दिया जा सके।
शिवम सोनी, सराफा दुकानदार।

सोने की ८८३०० रुपए प्रति १० ग्राम और चांदी की ९९ हजार रुपए किलो हो गई है। आए दिन इनके भाव बढ़ रहे है। वर्तमान में डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव के चलते गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ रहा है।
अंकित पोतदार ज्वैलर्स दुकानदार।

Published on:
16 Feb 2025 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर