टीकमगढ़

16 राशन दुकानों का आवंटन करने कनिष्ठ खाद्य अधिकारी ने निकाली थी विज्ञप्ति

राशन दुकान

2 min read
Nov 04, 2024
राशन दुकान

चहेतों को लाभ देने और प्रचार प्रसार नहीं करने पर एसडीएम ने किया निरस्त

टीकमगढ़. जिले के बल्देवगढ़ कनिष्ठ खाद्य अधिकारी द्वारा षडयंत पूवर्क कुछ समितियों को लाभ पहुंचाने के १८ अक्टूबर को १६ राशन दुकानों की विज्ञप्ति जारी करने का आदेश जारी हुआ था। २४ अक्टूबर तक आवेदन पत्र मांगे गए थे। जिसका कोई प्रचार, प्रसार नहीं किया गया था। क्षेत्र के स्व सहायता समूह और समितियों द्वारा विज्ञप्ति निरस्त करने शिकायत भी की थी, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने कार्रवाई नहीं की थी। पत्रिका ने २८ अक्टूबर को खबर का प्रकाशन किया। खबर प्रकाशित होते ही बल्देवगढ़ एसडीएम हरकत में आया और राशन की विज्ञप्ति को निरस्त कर दिया।
बताया गया कि बल्देवगढ़ में ब्लॉक में१६ ऐसी राशन दुकानें है, जिनमें ८०० से अधिक हितग्राही दर्ज है। उन उचित मूल्य राशन दुकानों का विभाजन किया जाना था। कलेक्टर कार्यालय (खाद्य विभाग) के पत्र क्रमांक / १२/ सात/ २०२४/६३२ दिनांक ८ अक्टूबर २०२४ को आदेश जारी किया गया था। खाद्य विभाग ने १६ अक्टूबर से २४ अक्टूबर तक पात्र समितियों से आवेदन मंगवाए गए थे। कनिष्ठ अधिकारी द्वारा कुछ चुनैंदा समितियों को लाभ पहुंचाने के लिए विज्ञप्ति का प्रचार प्रसार नहीं किया गया। यहां तक ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा जानकारी तक सांझा नहीं की गई और ना ही सूचना पटल पर सूचना चस्पा की गई।

इन्होंने लगाए थे आरोप
ईधन आपूर्ति सहकारी समिति बल्देवगढ़, नागरिक सहकारी समिति भेलसी, खरउआ बाबा महिला स्वसहायता समूह, जय माता महिला स्वसहायता समूह, बगाज माता स्व सहायता समूह, रामराजा स्व सहायता समूह के प्रबंधकों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि कनिष्ठ अधिकारी द्वारा दो समितियों को लाभ पहुंचा रहे है। उन्हीं समितियों में राशन दुकानों को अटैच कर रहे है, इसके साथ ही आवंटन बढ़ाने और घटानें का कार्य भी कर रहे है। जिसकी पहले शिकायतें की गई है।

खबर प्रकाशन के बाद विज्ञप्ति हुई निरस्त
उचित मूल्य राशन दुकान आवंटन के लिए १६ से २४ अक्टूबर तक आवेदन मंगवाए गए थे। जिसमें चहेतों के साथ कुछ अन्य समितियों ने आवेदन किए थे। कई तो आवेदन करने के लिए विभाग के चक्कर काटते रहे। जब तक तारीख निकल गई थी। कई समितियों ने विज्ञप्ति निरस्त करने के लिए शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पत्रिका ने २८ अक्टूबर को खबर का प्रकाशन किया। खबर प्रकाशन के बाद बल्देवगढ़ एसडीएम ने क्रमांक ८२१६/खाद्य/दुकान आवंटन/२०२४ को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। पत्र में एसडीएम ने यह भी कहा कि नवीन विज्ञप्ति जारी की जाएगी। मामले को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रभारी ललित मेहरा को फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया।

Updated on:
04 Nov 2024 11:40 am
Published on:
04 Nov 2024 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर