बडेरा ग्राम पंचायत में किया जा रहा कार्य।
टीकमगढ़. खरगापुर नगर पंचायत खेल स्टेडियों को लेकर चर्चा में बनी है। नगर पंचायत का खेल मैदान बडेरा ग्राम पंचायत में निर्माण किया जा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत ने उस जमीन पर पीएम आवास निर्माण कराने की बात कही है। इस कार्य को निरस्त कराने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है। इसके साथ ही नगरीय विकास का कार्य ग्राम पंचायत में होने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह ने कलेक्टर को पत्र दिया है।
खरगापुर नगर पंचायत खेल स्टेडियों को लेकर चर्चा में बनी है। नगर पंचायत का खेल मैदान बडेरा ग्राम पंचायत में निर्माण किया जा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत ने उस जमीन पर पीएम आवास निर्माण कराने की बात कही है। इस कार्य को निरस्त कराने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है। इसके साथ ही नगरीय विकास का कार्य ग्राम पंचायत में होने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह ने कलेक्टर को पत्र दिया है।
बताया गया कि नगर पंचायत खरगापुर में खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम १ करोड ७० लाख रुपए से स्वीकृत किया गया है। इसका वर्चुअल भूमि पूजन २४ फरवरी २०२४ में किया गया था। नगर पंचायत में स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन नहीं मिली। जिसको लेकर अधिकारियों ने बड़ेरा ग्राम पंचायत की गोचर भूमि में निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इस निर्माण कार्य को निरस्त कराने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच राजेंद्र प्रजापति ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। सरपंच ने बताया कि खसरा नंबर 1494 जिसका रकवा 9. 478 आरे है और वह शासकीय जमीन है। पंचायत में बड़ा रकवा वन भूमि का है। फि र भी नगर परिषद खरगापुर बगैर किसी एनओसी के जगह चिह्नित कर निर्माण शुरू कर दिया। अब पीएम आवास सहित पंचायत भवन की स्वीकृत होता है तो उसके लिए जमीन ही नहीं है।
मामले की जांच और कार्रवाई के लिए जिला पंचायत ने कलेक्टर के नाम दिया पत्र
जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता राहुल सिंह ने कलेक्टर को दिए पत्र में बताया कि खरगापुर नगर के खेल प्रेमी युवा, छात्र छात्राओं ने जानकारी दी कि नगर पंचायत के अधीन स्वीकृत खेल मैदान का निर्माण ग्राम पंचायत बड़ेरा की राजस्व भूमि पर कराया जा रहा है। जो नगरवासियों की पहुंच से दूर है और इसका लाभ भी उनको नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम के नाम पर भूमि का आवंटन भी नहीं किया गया है। पत्र में कहा कि मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाए।
इनका कहना
खेल स्टेडियम को लेकर चर्चा हो रही है। सोमवार को नगरपंचायत पहुंचकर इसकी जांच की जाएगी।
आरएस अवस्थी, सीएमओ नगर पंचायत खरगापुर।