टीकमगढ़

जिला अस्पताल के नलकूप अभी से देने लगे जवाब, हो रही पानी की परेशानी

टीकमगढ़. जिले में हर जगह पानी की समस्या पैदा होती दिखाई दे रही है। अब जिला अस्पताल में पेयजल संंकट गहराने लगा है। यहां पर बने 100 बेड के अतिरिक्त भवन के संचालन के लिए पानी की समस्या आन खड़ी हुई है। ऐसे में इस भवन का संचालन शुरू करने के पहले अस्पताल प्रबंधन ने नगर पालिका से पानी की मांग की है। इसके लिए नगर पालिका एस्टीमेट तैयार कर पेयजल की उपलब्धता कराने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के नलकूप अब जवाब देने लगे हैं।

2 min read
Mar 19, 2025
टीकमगढ़. जिला अस्पताल टीकमगढ़।

प्रबंधन ने नपा से की पेयजल आपूर्ति की मांग, तैयार की जा रही योजना

टीकमगढ़. जिले में हर जगह पानी की समस्या पैदा होती दिखाई दे रही है। अब जिला अस्पताल में पेयजल संंकट गहराने लगा है। यहां पर बने 100 बेड के अतिरिक्त भवन के संचालन के लिए पानी की समस्या आन खड़ी हुई है। ऐसे में इस भवन का संचालन शुरू करने के पहले अस्पताल प्रबंधन ने नगर पालिका से पानी की मांग की है। इसके लिए नगर पालिका एस्टीमेट तैयार कर पेयजल की उपलब्धता कराने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के नलकूप अब जवाब देने लगे हैं।

300 बेड के जिला अस्पताल में अब पेयजल संकट गहराने लगा है। यहां पर पेयजल की आपूर्ति परिसर में लगे चार बोर से की जा रही है, लेकिन समय के साथ अब यह जवाब देने लगे हैं। ऐसे में प्रबंधन ने पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने अब नगर पालिका से मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि यहां पर बनाए गए 100 बेड के अतिरिक्त भवन के साथ ही निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट में पेयजल के लिए कई बोर किए गए, लेकिन पानी नहीं मिला है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में बढऩे वाली पानी की डिमांड के साथ ही भविष्य में भी पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए अब प्रबंधन नगर पालिका से पेयजल की मांग कर रहा है। गौरतलब है कि अभी की स्थिति में पानी की पूर्ति के लिए परिसर में स्थित चार बोर जिनमें भी पानी कम है से ही की जा रही है।

उपलब्धता के लिए बनाएंगे योजना

नगर पालिका के पेयजल प्रभारी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन का पत्र प्राप्त हुआ है। इसके लिए सड़क से निकली मुख्य लाइन से अंदर 4 इंची लाइन से पानी के लिए प्वाइंट उपलब्ध कराया जाएगा। उनका कहना था कि अस्पताल प्रबंधन को प्रतिदिन लगभग एक लाख लीटर से अधिक पानी की जरूरत होगी। उसकी पूर्ति के लिए योजना बनाकर लाइन डाली जाएगी।

जिला अस्पताल में पेयजल की स्थिति

उपलब्ध बेड: 300

प्रतिदिन की ओपीडी: 1000 से 1200

भर्ती मरीजों की संख्या: 350 से 400

जलापूर्ति की टंकी: 140 एक हजार ली. की, एवं दो हजार ली. 2

बोर: 4

प्रतिदिन उपयोग होने वाला पानी: 1.5 लाख लीटर

यह कहते हैं अधिकारी

&बोर अब कम पानी देने लगे हैं। ऐसे में नगर पालिका से पाइप लाइन के माध्यम से पानी देने के लिए पत्र लिखा है। हाउङ्क्षसग बोर्ड द्वारा पेयजल आपूर्ति पर खर्च होने वाली राशि दी जाएगी। पाइप लाइन आने से जिला अस्पताल में पेयजल की नियमित आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

- डॉ. अमित शुक्ला, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल टीकमगढ़।

Published on:
19 Mar 2025 05:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर