टीकमगढ़

दो सप्ताह में दो ट्रांसफार्मर खराब, शिकायत नहीं सुनी तो कर दिया विरोध प्रदर्शन

अजनौर वस्ती का ट्रांसफार्मर खराब ग्रामीणों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

2 min read
Aug 14, 2024
अजनौर वस्ती का ट्रांसफार्मर खराब ग्रामीणों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

ट्रांसफार्मरों की मांग को लेकर ग्रामीण और छात्रों ने किया प्रदर्शन

टीकमगढ़. अजनौर गांव के दो ट्रांसफार्मर दो सप्ताह से खराब पड़े है। यह समस्या बिजली कंपनी अधिकारियों को कई बार बता चुके है। बावजूद इसके उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। लेकिन बिजली सुधार का कार्य नहीं किया जा रहा है। परेशान होकर ग्रामीणों ने मंंगलवार को दो ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर ट्रांसफार्मर के पास जाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि अजनौर में दो सप्ताह पहले एक अजनौर वस्ती और दूसरा हाईस्कूल के पास का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। बारिश के कारण मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है। रात्रि के समय सबसे अधिक परेशानियां हो रही है। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की। बावजूद इसके इनको बदले जाने की दिशा में अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। ट्रांसफार्मर बदने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है।

अजनौर वस्ती के लोगों ने किया प्रदर्शन
ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग को लेकर अमर सिंह लोधी, हरचरन लोधी, बिक्रम सिंह परमार, रामकिशोर सोनी, जगदीश लोधी, पप्पू मिश्रा, सूरज सेन, आसाराम साहू, अमन खान, रानू खान, आशीष साहू, सेखर साहू, भगतराम साहू, उमेश साहू, अमित लोधी, ग्यारसी साहू, सूरज अहिरवार, हल्ले मिश्रा, काशी पटेल, छोटू बाल्मीक, रतिराम अहिरवार, मनीराम अहिरवार, श्रीराम लोधी, जल्लूबाई अहिरवार, जानकी बुनकर, सल्लू अहिरवार, दुर्गा खंगार, लम्पू अहिरवार, मल्लू अहिरवार, नोनी बाई अहिरवार, लीलाबाई अहिरवार, राधाबाई अहिरवार, कोमल वंशकार ने बताया कि अजनौर गांव बडागांव धसान क्षेत्र में आता है। वहां के जेई द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण बिजली सप्लाई में परेशान किया जा रहा है। जबकि मामले की शिकायत पहले ग्रामीणों द्वारा बिजली कंपनी को दे चुके है।

हाईस्कूल के छात्र और मोहल्ला ने की ट्रांसफार्मर की मांग
मोहल्ला के विनोद वाल्मीकी, सुदामा विश्वकर्मा, अमर सिंह लोधी, राजू लोधी, इस्लाम खान, रामेश्वर जमींदार, महेंद्र लोधी, सुरेंद्र लोधी, बंटी राजपूत, रद्दी लोधी, तिलक लोधी, हरिश्चंद्र लोधी ने बताया कि हाईस्कूल के पास का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। इस ट्रांसफार्मर से बैंक और सोसायटी के साथ स्कूलों में बिजली सप्लाई की जा रही है। कई दिन पहले यहां का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। जिसके कारण सरकारी कार्यों नहीं हो पा रहे है।

इनका कहना
आज ही संबंधित कर्मचारियों को अजनौर गांव भिजवाता हूं। वहां के ट्रांसफार्मरों की जांच कराता हूं। खराब हो गए है तो जल्द ही बदलवा दिया जाएगा। जहां छात्रों के साथ ग्रामीणों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
नवीन कुमार, डीई बिजली कंपनी टीकमगढ़।

यह गंभीर मामला है, एक गांव में दो ट्रांसफार्मर खराब पड़े है। ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएंगे।
एसके त्रिपाठी, एसई बिजली कंपनी टीकमगढ़।

Published on:
14 Aug 2024 11:11 am
Also Read
View All

अगली खबर