पत्रिका रक्षा कवच
पत्रिका का रक्षा कवच अभियान
टीकमगढ़. जिले में साइबर अपराध की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। इससे युवा और बुजुर्गों के बैंक खाता खाली हो रहे है। कोई मोबाइल लिंक तो कोई फ्रॉड कॉल के माध्यम से ठग रहा है। ऐसे फ्रॉड कॉल और साइबर ठगों से बचने के लिए पत्रिका रक्षा कवच अभियान का शुभारंभ हुआ है। शहर और गांवों में जाकर आमजनों को इसके प्रति जागरूक कर रहे है।
पत्रिका के इस अभियान का आमजन में साइबर ठगी के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसकी शुरुआत तब हुई जब जिले में कई डिजिटल और फ्रॉड कॉल के माध्यम से ठगी की घटनाएं घटित होकर सामने आई है। जिसमें ठगों ने मोबाइल, बैंक खाता, आधार कार्ड जैसी व्यक्तिगत जानकारी जुटाकर ठगी कर ली है। यह ठगी इतनी बढ़ गई कि कई परिवारों की जमा पूंजी खत्म हो गई है।
माडूमर, पठा, मातौली गांव में पत्रिका रक्षा कवच अभियान के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया है। अभियान में साइबर ठगों के विभिन्न हथकंडों के बारे बताया गया है। ऐसे डिजिटल लिंक और फ्रॉड कॉलों को नजर अंदाजकरें। अभियान में बताया गया कि मोबाइल में एप्स डाउनलोड करते समय हमेशा ध्यान रखें कि वे विश्वसनीय हो। सार्वजनिक नेटवर्क पर कभी भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, क्योंकि ये असुरक्षित हो सकते है। अपने बैंक खातों और अन्य ऑनलाइन खातों के पासवर्ड को नियमित रूप से बदलें और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
पठा ग्राम पंचायत के सरपंच जयराम राय, प्रभारी प्रधान अध्यापक चंद्रभान जैन, मन्नालाल अहिरवार, दीपक जैन, विजय रावत, प्रदीप पाटिया, नीलम सिरोठिया, आरती रिछारिया, सपना श्रीवास्तव, सुनीता अहिरवार, सोमलता गौर, सरिता जैन, दुर्गा साहू, विद्यावती गौड, अतिथि शिक्षक योगिता रायने बताया कि वर्तमान में अधिकतर सभी कार्य ऑनलाइन हो गया है, इसी का दुरुपयोग कर साइबर क्रिमिनल्स बैंकिंग और फ ाइनेंशियल फ्रॉड पर ही सबसे ज्यादा लोगों को लुभावने, ऑफ र और डर दिखाकर फेक कॉल्स व फ र्जी लिंक, नए नए विभिन्न तरीको से अपने जाल में फ ंसा विभिन्न फ ाइनेंशियल और डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्र ॉड कर रहे है, इनसे बचे। पत्रिका रक्षा कवच अभियान में कहा कि डिजिटल अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। डिजिटल कॉल्स के माध्यम से लालच देकर आमजनों से ठगी की जा रही है।