टीकमगढ़

घोड़ी चढ़ा दलित दूल्हा तो चिढ़े कुछ लोग, किया पथराव, वीडियो वायरल

mp news: दलित दूल्हे की घोड़ी पर बारात देखकर एक परिवार भड़क गया और जुलूस पर पत्थरबाज़ी कर दी, जिससे विवाद बढ़ा और मामला पुलिस तक पहुंच गया।

2 min read
Apr 26, 2025

Video Viral: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो बड़ागांव का बताया जा रहा है जहां दलित दूल्हे का घोड़े पर चढ़कर बारात निकालना एक परिवार को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने राछ में शामिल लोगों पर पत्थर फेंक दिए। एक महिला द्वारा फेंके गए पत्थर के बाद मामला तूल पकड़ गया तो विभिन्न संगठन भी इसके विरोध में आगे आ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्त्काल ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामला दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला

शुक्रवार दोपहर 2 बजे करीब कमलेश अहिरवार के पुत्र जितेंद्र की राछ गांव से निकाली जा रही थी। दूल्हा जितेंद्र घोड़े पर बैठा तो परिजन आगे नाचते हुए चल रहे थे। जब यह राछ गांव के असरदार परिवार के दरवाजे पर पहुंची तो बाहर निकली एक महिला ने इस पर गुस्सा किया और शांति से बिना बाजे के घर के सामने से निकलने की बात कही, लेकिन जब यह लोग नहीं माने तो उसने दरवाजे से पत्थर उठाकर राछ में शामिल लोगों पर फेंकने शुरू कर दिए।

घटना का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही भीम आर्मी के अध्यक्ष संजू चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की और उसे मुख्यमंत्री के साथ ही एसपी को टैग कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दूल्हा के साथ ही कुछ अन्य लोगों को चोटें आईं हैं जिनका इलाज कराया गया है।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। साथ ही उन्होंने यहां से पत्थर फेंकने वालों को अभिरक्षा में ले लिया। इसके बाद काफी देर तक थाने में ही राजीनामा करने का प्रयास चलता रहा, लेकिन लोग नहीं माने। इस पर पुलिस ने उनकी शिकायत पर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि बताया कि पुलिस ने आरोपी भानकुंवर, द्रगपाल एवं सूर्यपाल परमार पर मामला दर्ज कर लिया है।

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

विदित हो कि जिले में जातिवाद का जहर अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले भी जिले में इस प्रकार के मामले सामने आ चुके है। 6 माह पूर्व बल्देवगढ़ थाने में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। पुलिस की सुरक्षा के बीच दलित दूल्हे की घोड़े पर राछ निकली थी।

Published on:
26 Apr 2025 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर