बम्होरीकलां.
लापरवाही के चलते अनियमितताओं की भेंट चढ़ रही जल जीवन मिशन योजना
टीकमगढ़. पलेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बम्होरीकलां में चार करोड ८१ लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत टंकी और पाइप लाइन को बिछाया गया है। पाइप लाइन पूर्ण तरीके से तो बिछ गई, लेकिन टंकी पर सीमेंट का पलस्तर नहीं किया गया। साथ ही जल स्रोत नहीं खोजे गएए। जिसके चलते गर्मियों में पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चार साल पहले जल जीवन मिशन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और मार्च २०२४ में पूरा किया जाना था। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। गांव की सीसी को तोड़ दिया है। अब उसे सही कराने का प्लान भी नहीं बनाया गया। अब जिम्मेदार टंकी भरने के लिए जल स्रोतों की खोज कर रहे है। इसके बाद भी नहीं मिल पा रहे है। स्थानीय लोगों ने पेयजल सप्लाई और मामले की जांच कराने की मांग की है।
टंकी भरने सात किमी कराया गया ट्यूबबेल
ग्रामीणों ने बताया कि टंकी और गांव के पास जल जीवन मिशन की टंकी भरने के लिए जल स्रोत तलासे गए। लेकिन सभी जगह फेल हो गए। अब सात किमी दूर बरकछाय नदी पर ट्यूबबेल कराया गया है। इससे बम्होरीकलां और निवोरा गांव में पहुंचाया जाएगा। जिसकी तैयारी जिम्मेेदारों द्वारा की जा रही है। इसके लिए ग्रामीणों द्वारा विभाग के एसडीओ से संपर्क किया जाता है, लेकिन उनके द्वारा गांव की जनता को कोई जवाब नहीं दिया जाता है। जिसके कारण गांव की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना
बम्होरीकलां की नल जल योजना के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था को लेकर बरकछाय से पानी लाने की व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव शासन स्तर को भेजा गया है। नल जल योजना की जो पाइप लाइन के सडक़े खराब पड़ी है, उसका रखरखाव करके चालू किया जाएगा।
हर्ष राय, उपयंत्री पीएचई जतारा।
ठेकेदार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के निर्माण कार्य में लापरवाही की गई है। हमने पहले ही विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम को पत्र लिखा था, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। मामले की जांच के लिए कलेक्टर को पत्र दिया जाएगा।
सुषमा शिशुपाल सिंह परिहार, सरपंच बम्होरीकलां।