Actor Ravi Mohan Mother In Law: एक्टर जयम रवि की सास सुजाता ने आखिरकार खुद पर लगे गंभीर आरोपों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने एक्टर से सबूत मांगे हैं।
Actor Ravi Mohan Mother In Law Sujatha Vijayakumar: साउथ के सुपरस्टार जयम रवि एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पूर्व सास यानी निर्माता सुजाता विजयकुमार ने पूर्व दामाद यानी जयम रवि द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि मुझ पर जो गंभीर आरोप लगे हैं उसे साफ करने के लिए मुझे बोलना ही पड़ रहा है। मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि यह सभी आरोप हानिकारक और अनुचित हैं।
सुजाता विजयकुमार ने खुद पर लगे आरोपों पर कहा, “मैं पिछले 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक निर्माता के रूप में काम कर रही हूं। अब मुझे पहली बार खुद पर झूठे आरोपों का जवाब देना पड़ रहा है। सुजाता ने उन सभी आरोपों का जवाब दिया जिसमें रवि ने सुजाता के लिए कहा था कि उन्होंने पैसों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया गया है। सुजाता ने कहा, ”मैंने कभी भी पैसों के लालच में जयम रवि के नाम का फायदा नहीं उठाया। बल्कि मैंने रवि की छवि को साफ रखने और के लिए नए तरीके से काम किया था।”
सुजाता ने आगे कहा, "मैंने 'अडंगा मारु', 'भूमि' और 'साइरन' जैसी तीन फिल्मों में रवि को लीड रोल में लिया। इन फिल्मों के लिए मैंने फाइनेंसरों से लगभग 1,100 करोड़ रुपये उधार लिए थे। उन पैसे का 25 प्रतिशत मैंने जयम रवि उर्फ जयम रवि को सैलेरी के रूप में दिया। मेरे पास उनके साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट, उनके बैंक खाते में किए गए ट्रांसफर और उनके लिए चुकाए गए टैक्स के सभी सबूत हैं। अब जयम रवि ने मुझ पर झूठा आरोप लगाया है कि मैंने उन्हें अपने कर्ज की जिम्मेदारी लेने के लिए मजबूर किया। इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। अगर मैंने उन्हें सिर्फ एक एक्टर के रूप में देखा होता, तो भी मैं उन्हें मजबूर नहीं करती।
सुजाता ने कहा, "मैंने हमेशा रवि को अपने बेटे जैसा माना है। इसलिए मैंने पक्का किया कि उन्हें कोई परेशानी न हो। एक महिला के रूप में हर फिल्म की रिलीज के समय, मैंने लिए गए कर्ज के लिए लगभग हर जगह हस्ताक्षर किए और कई करोड़ रुपये का नुकसान और मानसिक तनाव सहा। आज तक मैं उन कर्जों का ब्याज खुद ही चुका रही हूं। 'सायरन' फिल्म की रिलीज के समय भी, जयम रवि ने उनसे अपकमिंग फिल्म में अभिनय करके नुकसान की भरपाई करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने कभी भी कर्ज की जिम्मेदारी लेने के लिए साइन नहीं किए।
सुजाता विजयकुमार ने बताया कि उन्होंने जयम रवि से कई बार मिलने की कोशिश की, लेकिन वे उनसे नहीं मिले। मैंने 'एक मां की तरह दस दिन पहले मैंने उन्हें मैसेज किया, ताकि हम मिलकर परिवार में शांति बना सकें, न कि उन्हें मजबूर करने के लिए। जयम रवि ने कहा कि मैंने उन्हें करोड़ों रुपये के कर्ज की जिम्मेदारी लेने के लिए मजबूर किया। अगर ऐसा कोई सबूत है, तो वह इसे कहीं भी पेश कर सकते हैं।
सुजाता ने आखिर में कहा, 'मैं अपने नाती-नातिनों की खुशी के लिए अपनी बेटी और दामाद को एक-साथ देखना चाहती हूं। एक मां के दिल को अपनी बेटी को दुखी देखना कितना दुख देता है, यह सिर्फ एक मां ही समझ सकती है। ऐसा बदकिस्मती किसी भी माता-पिता को न मिले। मीडिया के दोस्तों से एक अनुरोध है कि पहले से ही मैं जो दर्द सह रही हूं, उसमें और न जोड़ें। मेरे पास और सहने की ताकत नहीं है।'